Changes from 1st August: नए UPI नियमों से लेकर LPG और क्रेडिट कार्ड तक… 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम
Changes from 1st August: यूपीआई के नए नियम 1 अगस्त से लागू होने जा रहे हैं। नए नियमों में कई लिमिटेशंस शामिल हैं। साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक बदलाव भी लागू होगा।
Changes from 1st August: हर महीने पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होता है, जो आपकी जेब पर असर डालते हैं। इसी तरह अगले महीने यानी अगस्त में भी कुछ बदलाव होंगे, जो आपको प्रभावित करेंगे। इनमें सबसे बड़ा बदलाव यूपीआई नियमों को लेकर होने वाला है। अगर आप गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स यूज करते हैं, तो यह बदलाव आपको प्रभावित करेगा। इसके अलावा हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी के दाम तय करती हैं। अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो यह आपके बजट को प्रभावित करेगी।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने यूपीआई सिस्टम से जुड़े कई बदलावों की घोषणा की है। ये बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएंगे। सभी बैंकों और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स द्वारा एपीआई के यूज को लेकर संशोधित गाइडलाइन आई है। इसमें ऑटो-पे और बैलेंस इन्क्वायरी जैसे फीचर भी कवर हो रहे हैं। इन बदलावों से यूपीआई सर्विस हाई-ट्रैफिक वाले समय में भी स्टेबल रह पाएगी। नई गाइडलाइन से बैलेंस इन्क्वायरी और ट्रांजेक्शन स्टेटस अपडेट्स जैसे कई फंक्शंस पर कुछ प्रतिबंध लगेंगे।
नई गाइडलाइन से आप पर क्या फर्क पड़ेगा?
-नई गाइडलाइन आपके यूपीआई से पेमेंट को प्रभावित नहीं करेगी। हालांकि, कुछ लिमिटेशंस लगेंगी। -एक दिन में यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। -ऑटो-पे ट्रांजेक्शन की किस्त अब 3 टाइम स्लॉट में ही प्रोसेस होगी। सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात साढ़े 9 बजे के बाद। -आप अपने मोबाइल नंबर से लिंक बैंक खाते को एक दिन में 25 बार से ज्यादा चेक नहीं कर पाएंगे। -फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस 1 दिन में 3 बार ही चेक कर पाएंगे। हर बार न्यूनतम 90 सेकेंड का अंतर होना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बदलाव
यह बदलाव एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। एसबीआई 11 अगस्त से कई को-ब्रांडेट क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को खत्म कर रहा है। अभी एसबीआई कार्ड्स कुछ बैंक्स के साथ मिलकर एलीट और प्राइम कार्ड पर 50 लाख या 1 करोड रुपये का फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर देता है।
गैस सिलेंडर के दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी प्राइस तय करती हैं। अगर गैस सिलेंडर की कीमत घटती-बढ़ती है, तो यह आपके रसोई के बजट को प्रभावित करेगी। जुलाई की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में इस बाद इस गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
CNG-PNG और ATF के दाम
एलपीजी गैस के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एटीएफ यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। एटीएफ विमानों में ईंधन के रूप में यूज होता है। साथ ही अगस्त में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। आखिरी बार अप्रैल में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव हुआ था।
15 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त महीने में जबरदस्त छुट्टियां आ रही हैं। अगस्त में अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगस्त में राखी, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहार आ रहे हैं।
Hindi News / Business / Changes from 1st August: नए UPI नियमों से लेकर LPG और क्रेडिट कार्ड तक… 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम