scriptUPSC ने निकाली असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख | UPSC Assistant Director Recruitment 2025 Apply Online for 45 Vacancies Before August 14 | Patrika News
शिक्षा

UPSC ने निकाली असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख

UPSC Assistant Director Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने वित्त मंत्रालय के अधीन असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है। रिक्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें।

भारतJul 27, 2025 / 04:55 pm

Rahul Yadav

UPSC Assistant Director Recruitment 2025

UPSC Assistant Director Recruitment 2025 (Image: UPSC Website)

UPSC Assistant Director Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और टेक्निकल फील्ड से आते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती वित्त मंत्रालय के अधीन आयकर निदेशालय (प्रणाली) में की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 तय की गई है।

संबंधित खबरें

कितनी है कुल वैकेंसी?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 45 रिक्त पद भरे जाएंगे। ये सभी पद आयकर निदेशालय की टेक्निकल यूनिट में हैं।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषयों में डिग्री होना अनिवार्य है। पात्रता के लिए निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ M.Tech
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में BE/B.Tech
  • इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री
  • इंजीनियरिंग या समकक्ष विषय में डिग्री

आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग: अधिकतम 35 वर्ष
  • OBC: अधिकतम 38 वर्ष
  • SC/ST: अधिकतम 40 वर्ष
  • दिव्यांग उम्मीदवार: अधिकतम 45 वर्ष
  • सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क देना होगा।
  • SC/ST, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या रिक्रूटमेंट टेस्ट + इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं।
  • सामान्य/EWS: 50 अंक
  • OBC: 45 अंक
  • SC/ST/दिव्यांग: 40 अंक
  • इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • UPSC की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर जाएं
  • ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर Online Application लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करके आवेदन पूरा करें।
  • अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट कर लें।
नोट: अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए UPSC की वेबसाइट विजिट करते रहें।

Hindi News / Education News / UPSC ने निकाली असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो