UPPSC RO ARO Exam: क्या लाना अनिवार्य है?
परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक मूल पहचान पत्र तथा उसकी फोटोकॉपी साथ लेकर आना अनिवार्य है। बिना वैध डाक्यूमेंट्स के प्रवेश नहीं मिलेगा।
UPPSC RO ARO Exam Guideline: परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
चेहरे को ढककर (घूंघट, मास्क आदि से) परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
केवल केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व आयोग अधिकारी ही मोबाइल रख सकते हैं।
कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के दो घंटे पहले रैंडम तरीके से तय की जाएगी।
UPPSC RO ARO Exam: परीक्षा पैटर्न और निगेटिव मार्किंग
यह परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें कुल 200 प्रश्न होंगे – सामान्य अध्ययन के 140 और सामान्य हिंदी के 60 प्रश्न। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को तीन रंगों वाली OMR शीट दी जाएगी। मूल प्रति- गुलाबी, संरक्षित कॉपी- हरी, अभ्यर्थी कॉपी नीली होगी। इन शीटों को विशेष टेम्पर-प्रूफ लिफाफों में पैक किया जाएगा।
UPPSC RO ARO Exam Passing Marks: कितना होगा पासिंग मार्क्स
इस परीक्षा में पासिंग मार्क्स की बात करें तो एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35% और अन्य सभी वर्गों के लिए 40% निर्धारित किया गया है। इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मेरिट सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 10,76,004 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे यह आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल हो गई है।