script10 वीं के बाद Medical में करियर बनाने के लिए क्या हैं ऑप्शन, डिटेल में जानें | What are the options for making a career in Medical after 10th Medical Courses After 10th | Patrika News
शिक्षा

10 वीं के बाद Medical में करियर बनाने के लिए क्या हैं ऑप्शन, डिटेल में जानें

Medical Courses: 10वीं पास करने के बाद कई मेडिकल से जुड़े डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होते हैं जो 1 से 3 साल तक के होते हैं। इन कोर्सों के जरिए आप पैरामेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कदम रख सकते हैं।

भारतJul 27, 2025 / 05:02 pm

Anurag Animesh

Medical Courses

Medical Courses(AI Generated Image-Gemini)

भारत में 10वीं कक्षा के बाद छात्र अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं, खासकर वे छात्र जो मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं। आमतौर पर यह धारणा होती है कि मेडिकल करियर के लिए 12वीं में बायोलॉजी लेना जरूरी है, लेकिन अगर आप पहले से ही इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो 10वीं के बाद ही कई ऐसे रास्ते खुल जाते हैं, जिनसे आप मेडिकल फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। आइए जानते हैं 10वीं के बाद मेडिकल में करियर बनाने के कुछ प्रमुख विकल्पों के बारे में।

Medical Courses After 10th

Medical में डिप्लोमा कोर्सेस

10वीं पास करने के बाद कई मेडिकल से जुड़े डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होते हैं जो 1 से 3 साल तक के होते हैं। इन कोर्सों के जरिए आप पैरामेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कदम रख सकते हैं। इसमें एक बढ़िया मौका युवाओं को अपना करियर बनाने के लिए मिल जाता है।
Diploma in Medical Lab Technology(DMLT): यह कोर्स मेडिकल लैब में टेस्टिंग, डायग्नोसिस और रिपोर्टिंग से जुड़ा होता है।
Diploma in Radiology: इसमें एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की जानकारी दी जाती है।
Diploma in Operation Theatre Technician (OTT): इस कोर्स में ऑपरेशन थिएटर से जुड़े उपकरणों और प्रोसेस की जानकारी मिलती है।
Diploma in Pharmacy (D.Pharm): यह कोर्स दवाओं की जानकारी और उनके उपयोग पर के बारे में जानकारी देता है। युवाओं के लिए ये कोर्स भी एक बढ़िया ऑप्शन है।
पैरामेडिकल कोर्सेस(Paramedical Courses)

Paramedical फील्ड में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। ये कोर्सेज हेल्थकेयर इंडस्ट्री में सपोर्ट स्टाफ के तौर पर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

ANM (Auxiliary Nursing Midwifery)
GNM (General Nursing and Midwifery)
Emergency Medical Technician (EMT)
Physiotherapy Technician
Dialysis Technician
ITI (Industrial Training Institute) कोर्सेस

आईटीआई में भी हेल्थ और मेडिकल फील्ड से जुड़े कुछ कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स कम लागत में करियर की अच्छी शुरुआत करने का मौका देते हैं।

ITI in Health Sanitary Inspector
ITI in Medical Technician
बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 11वीं और 12वीं करना

अगर आप डॉक्टर, सर्जन या अन्य प्रमुख मेडिकल प्रोफेशन में जाना चाहते हैं तो आपको 10वीं के बाद बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री (PCB) लेकर 12वीं करनी होगी। इसके बाद आप NEET जैसी परीक्षाओं के जरिए MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं।
वेटरनरी और एग्रीकल्चर मेडिकल फील्ड
ये कोर्स भी मेडिकल फील्ड का ही हिस्सा हैं, जहां पशुओं और कृषि से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं सिखाई जाती हैं।

Diploma in Veterinary Science
Animal Health Worker Course
Diploma in Agricultural Science
स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्स(Skill Based Short Term Course)

कुछ संस्थाएं और अस्पताल शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्सेज भी कराते हैं जैसे:

Medical Transcriptionist Course
First Aid Course
Basic Life Support (BLS) Training

10वीं के बाद हैं कई ऑप्शन


10वीं के बाद मेडिकल फील्ड में एंट्री करने के लिए कई विकल्प खुले होते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर कोई डॉक्टर ही बने, बल्कि मेडिकल सेक्टर में टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, नर्स, फार्मासिस्ट आदि बनकर भी एक बढ़िया और सम्मानजनक करियर बनाया जा सकता है। सही जानकारी और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करके आप अपने भविष्य को मेडिकल फील्ड में बढ़िया बना सकते हैं।

Hindi News / Education News / 10 वीं के बाद Medical में करियर बनाने के लिए क्या हैं ऑप्शन, डिटेल में जानें

ट्रेंडिंग वीडियो