Medical Courses After 10th
Medical में डिप्लोमा कोर्सेस 10वीं पास करने के बाद कई मेडिकल से जुड़े डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होते हैं जो 1 से 3 साल तक के होते हैं। इन कोर्सों के जरिए आप पैरामेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कदम रख सकते हैं। इसमें एक बढ़िया मौका युवाओं को अपना करियर बनाने के लिए मिल जाता है।Diploma in Radiology: इसमें एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की जानकारी दी जाती है।
Diploma in Operation Theatre Technician (OTT): इस कोर्स में ऑपरेशन थिएटर से जुड़े उपकरणों और प्रोसेस की जानकारी मिलती है।
Diploma in Pharmacy (D.Pharm): यह कोर्स दवाओं की जानकारी और उनके उपयोग पर के बारे में जानकारी देता है। युवाओं के लिए ये कोर्स भी एक बढ़िया ऑप्शन है।
GNM (General Nursing and Midwifery)
Emergency Medical Technician (EMT)
Physiotherapy Technician
Dialysis Technician
ITI in Medical Technician
ये कोर्स भी मेडिकल फील्ड का ही हिस्सा हैं, जहां पशुओं और कृषि से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं सिखाई जाती हैं। Diploma in Veterinary Science
Animal Health Worker Course
Diploma in Agricultural Science
First Aid Course
Basic Life Support (BLS) Training
10वीं के बाद हैं कई ऑप्शन
10वीं के बाद मेडिकल फील्ड में एंट्री करने के लिए कई विकल्प खुले होते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर कोई डॉक्टर ही बने, बल्कि मेडिकल सेक्टर में टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, नर्स, फार्मासिस्ट आदि बनकर भी एक बढ़िया और सम्मानजनक करियर बनाया जा सकता है। सही जानकारी और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करके आप अपने भविष्य को मेडिकल फील्ड में बढ़िया बना सकते हैं।