Indian Army Agniveer Result 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं अब उन्हें अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट (रैली भर्ती) में भाग लेना होगा। फिजिकल टेस्ट के आयोजन की संभावित तारीखें 7 नवंबर से 20 नवंबर 2025 के बीच तय की गई हैं।
अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के अनुसार मेरिट लिस्ट भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं, ‘CEE Result’ सेक्शन में जाएं और वहां से अपने क्षेत्र की पीडीएफ मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें। पीडीएफ ओपन होने के बाद उसमें अपना रोल नंबर खोजें।
सिर्फ पास हुए अभ्यर्थी ही होंगे फिजिकल टेस्ट में शामिल
जो उम्मीदवार CEE परीक्षा में सफल रहे हैं उन्हें ही रैली भर्ती यानी फिजिकल टेस्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा। मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में शामिल नहीं किया जाएगा। इसलिए जिनका नाम लिस्ट में है वे अब से ही शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए जानें मापदंड
फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी शारीरिक मापदंड निम्नलिखित हैं।
लंबाई (Height): कम से कम 169 सेमी।
सीना (Chest): 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी)।
दौड़ (Running): 1.6 किमी दौड़ तय समय में पूरी करनी होगी।
पुल अप (Pull-Ups): तय संख्या में पुल अप लगाने होंगे।
क्र.सं.
क्षेत्र का नाम
लंबाई (सेमी)
वजन (किग्रा)
सीना (सेमी)
1
वेस्टर्न हिमालयन (Western Himalayan)
162
48
77
2
ईस्टर्न हिमालयन (Eastern Himalayan)
160
48
77
3
वेस्टर्न प्लेन्स (Western Plains)
162
50
77
4
ईस्टर्न प्लेन्स (Eastern Plains)
162
50
77
5
सेंट्रल प्लेन्स (Central Plains)
162
50
77
6
साउदर्न प्लेन्स (Southern Plains)
162
50
77
7
गोरखा (Gorkhas)
157
48
77
8
लद्दाखी (Ladakhi)
157
50
77
9
अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप द्वीप समूह (स्थानीय निवासी)
155
50
77
10
अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप द्वीप समूह (सेटलर)
165
50
77
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
आरक्षित वर्गों और विशेष क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंडों में कुछ छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी संबंधित नोटिफिकेशन या वेबसाइट से ली जा सकती है।
कब मिलेगा फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड?
रैली भर्ती से 4-5 दिन पहले सभी योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।