scriptRSSB Platoon Commander Bharti 2025: राजस्थान प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क | RSSB Platoon Commander Recruitment 2025 Application process started for Rajasthan Platoon Commander bharti rssb.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RSSB Platoon Commander Bharti 2025: राजस्थान प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क

Platoon Commander Bharti: इस भर्ती के माध्यम से कुल 84 पदों को भरा जाना है। जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 82 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 2 पद शामिल है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2025 को ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में किया जाएगा।

जयपुरJul 24, 2025 / 08:54 am

Anurag Animesh

Rajasthan Platoon Commander Bharti

Rajasthan Platoon Commander Bharti Application Started

RSSB Platoon Commander Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 84 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक चलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

RSSB Platoon Commander Bharti 2025: इन पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 84 पदों को भरा जाना है। जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 82 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 2 पद शामिल है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2025 को ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

Rajasthan Platoon Commander Bharti: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास भारत सरकार या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
नायब सूबेदार या उससे उच्च रैंक से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक भी आवेदन के पात्र हैं।
साथ ही, देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ आवश्यक है।
आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

RSMSSB: इतनी मिलेगी सैलरी

सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड 9300-34800, ग्रेड पे 4200 (पुराना) और पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। यह वेतनमान राजस्थान सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित होगा।

RSSB Platoon Commander Recruitment 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपया तय किया गया है। वहीं नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, EWS, SC/ST (राजस्थान के निवासी) के लिए दिव्यांगजन के लिए 400 रुपया है।

Hindi News / Education News / RSSB Platoon Commander Bharti 2025: राजस्थान प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो