scriptहत्या प्रकरण में वांछित इनामी अपराधी गौरव ठाकुर गिरफ्तार | Wanted reward criminal Gaurav Thakur arrested in murder case | Patrika News
धौलपुर

हत्या प्रकरण में वांछित इनामी अपराधी गौरव ठाकुर गिरफ्तार

निहालगंज थाना पुलिस ने कंचनपुर थाने इलाके के गांव पवेसुरा में आपसी झगड़े के दौरान हुई हत्या के एक प्रकरण में वांछित चल रहे इनामी अपराधी गौरव ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।

धौलपुरJul 24, 2025 / 06:39 pm

Naresh

हत्या प्रकरण में वांछित इनामी अपराधी गौरव ठाकुर गिरफ्तार Wanted reward criminal Gaurav Thakur arrested in murder case
– एसपी कार्यालय से घोषित था 10 हजार का इनाम

धौलपुर. निहालगंज थाना पुलिस ने कंचनपुर थाने इलाके के गांव पवेसुरा में आपसी झगड़े के दौरान हुई हत्या के एक प्रकरण में वांछित चल रहे इनामी अपराधी गौरव ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि गत 31 अक्टूबर 2024को कंचनपुर थाना इलाके के गांव पवेसुरा में जमीन के विवाद के दौरान हुए आपसी झगड़े में मुस्तगीस पक्ष के दीवान ठाकुर निवासी पवेसुरा की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर कंचनपुर पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो शेष थे। इस बीच प्रकरण निहालगंज ट्रांसफर हो गया। निहालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपित गौरव सिंह ठाकुर पुत्र महेश ठाकुर निवासी पवेसुरा को मनियां इलाके से गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Dholpur / हत्या प्रकरण में वांछित इनामी अपराधी गौरव ठाकुर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो