– गांव भमरौली के पास की कार्रवाई धौलपुर. जिले में अवैध बजरी परिवहन का खेल जारी है। माफिया ने मानसूनी बरसात शुरू होने से पहले शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाके में बजरी के अवैध स्टॉक कर रखे हैं। निर्वतमान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में गत दिनों शहर में चंबल नदी से सटे गांवों में अवैध बजरी स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई की थी। तबादला होने के बाद बुधवार को आईपीएस अधिकारी विकास सांगवान ने पदभार संभाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।
बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे थे। सूचना पर डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में गांव भमरौली के पास कार्रवाई की। पुलिस टीम को देख माफिया में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि करीब 10 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से अवैध बजरी परिवहन हो रहा था। डीएसटी टीम को करीब आता देख माफिया के लोग बजरी को सडक़ पर ही फैला कर वापस भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल लोकेश शर्मा व मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।