मनरेगा: दो निर्माण कार्यों मे एक ही फोटो को एंगल बदलकर किया जा रहा अपलोड
फर्जी हाजिरी का नहीं रुक रहा क्रम, ग्राम पंचायत बलारपुर का मामला


दमोह/बनवार. ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा एनएमएमएस पोर्टल शुरू किया गया था। जिसके माध्यम से निर्माण कार्यों की लाइव फोटो और मस्टर रोल मे मजदूरों की उपस्तिथि सहित अन्य जानकारियां अपलोड
करने के निर्देश पंचायतों को दिए गए हंै। इसके बाद भी पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा इस व्यवस्था के साथ भी खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसी तरह का मामला जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत बलारपुर मे मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों मे लगातार देखने के लिए मिल रहा है। उसके बाद भी मजदूरों की फर्जी हाजरी डालने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मनरेगा के पोर्टल पर दर्जनों महिला मजदूरों कों काम करते तो दर्शाया जाता है, लेकिन पोर्टल पर अपलोड की गई फोटो में एक भी महिला मजदूर नहीं दिखती है। जिस खबर को 25 अप्रेल को पत्रिका द्वारा मस्टर रोल की उपस्थित मे महिला मजदूरों का नाम, फोटो में नदारद शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद जिला मनरेगा अधिकारी अभिलाषा शुक्ला ने मामले की जांच करने व भुगतान रोकने की बात कही थी। इसके बाद भी ग्राम पंचायत बलारपुर के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से मनरेगा पोर्टल पर अब दो अन्य निर्माण कार्यों मे मजदूरों की फर्जी हाजिरी डालने का क्रम फिर शुरू हो गया है।
ग्राम पंचायत अंतर्गत 7 मई को दो निर्माण कार्य सिद्धबाबा के समीप तालाब नवीनीकरण व नर्सरी के निर्माण कार्य मे 50 मजदूर कार्य करते हुए दर्शाए गए, लेकिन पोर्टल मे सभी मस्टर रोलों मे एक ही मजदूरों की एंगल बदलकर फोटो अपलोड की गई है। इससे स्पष्ट है कि सरपंच सचिव द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से एक ही फोटो को बार-बार इस्तेमाल करके हेराफेरी की जा रही है। साथ ही एनएमएमएस ऐप जो पारदर्शिता के लिए बनाया गया था,अब भ्रष्टाचार का जरिया बना लिया है।
पंचायतों के निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारी पोर्टल पर दर्ज फोटो व मस्टर रोल की जांच नहीं करते। जबकि इस तरह का फर्जीवाड़ा करने में सहयोग कर रहे है, जो प्रश्न चिन्ह है। सबूत होने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। जिससे भी गड़बड़ी करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार मनरेगा योजना मे पलीता लगा रहे हैं। इस संबंध में मनरेगा अधिकारी अभिलाषा शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
Hindi News / Damoh / मनरेगा: दो निर्माण कार्यों मे एक ही फोटो को एंगल बदलकर किया जा रहा अपलोड