पाकिस्तान के सोशल मीडिया दावे भ्रामक और मनगढ़ंत
पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स (Pakistani Social Media Platforms) पर यह दावे तेजी से फैलाए जा रहे हैं कि भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान (Rafel Ladaku Viman) और अन्य प्रमुख संसाधनों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया है। साथ ही यह भी कहा गया कि एस-400 प्रणाली और भारत के दो सैन्य हवाई अड्डों सूरतगढ़ और सिरसा को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इन सभी दावों को भारत सरकार ने बेहद ग़लत, भ्रामक और मनगढ़ंत करार दिया है।
ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रेस वार्ता में सेना ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर झूठे प्रचार से भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “एस-400 वायु रक्षा प्रणाली और वायुसेना के हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने का दावा पूरी तरह निराधार है। भारत की सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय और सक्षम है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि पाकिस्तान के इन झूठे प्रचारों से भ्रमित न हों।’ विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उन्होंने क्या किया। वे लगातार भारी झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियां बोल रही हैं कि उन्होंने भारत में कई मिलिट्री फैसिलिटी को ध्वस्त किया है। मेरे साथियों ने इसकी सच्चाई आपको बता दी है। पाकिस्तान झूठ बोल रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि पाकिस्तान के इन झूठ से भ्रमित ना हों। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है, खासतौर से जम्मू-कश्मीर में, वो धार्मिक वैमनस्यता पैदा करने की भी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान का फोकस सिविलियन टारगेट और पॉपुलेशन है।’