scriptरक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग | Operation Sindoor: Pakistan attempt to attack Srinagar-Pathankot failed | Patrika News
राष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पाक ने लगातार चौथे दिन शनिवार को भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए।

जम्मूMay 10, 2025 / 09:28 am

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने शनिवार को लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इससे जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए। पाकिस्तान की ओर से यह हमला अमृतसर और अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी जारी रहा। इससे पहले शुक्रवार रात पाकिस्तान ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए थे, जिसमें श्रीनगर एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया गया था।

रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय में तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक हो रही है। भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग हो रही है। दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

हरियाणा में मिले मिसाइल के टुकड़े

हरियाणा के सिरसा में देखे गए मिसाइल के कुछ हिस्सों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद किया जा रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है। हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है। सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है।

श्रीनगर: कई घरों पर गिरा विस्फोट का मलबा

श्रीनगर में आज लासजान में सुबह विस्फोट के बाद एक प्रक्षेप्य के कुछ हिस्से गिरे। मलबा कई घरों के बीच जा गिरा। इस घटना में लोग बाल-बाल बचे। श्रीनगर में एक प्रत्यक्षदर्शी अशरफ ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5.45 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद हम यहां आए, एक वस्तु पड़ी हुई मिली। हमने स्थानीय प्रमुख को फोन किया, जिन्होंने फिर पुलिस को फोन किया। वे आए और उसे बरामद किया। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई हताहत नहीं हुआ।

हम अपने देश और सुरक्षा बलों के साथ : स्थानीय लोग

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से प्रक्षेप्य का मलबा बरामद किया गया, क्योंकि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम देश और अपने सुरक्षा बलों के साथ हैं। भगवान की दया से यहां पेड़ों के अलावा कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।

घाटी में धमाकों की गूंज

पाकिस्तान के इन हमलों के खिलाफ भारतीय सेना ने तेजी से प्रतिक्रिया दी। अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया, हालांकि वहां एक बड़ा धमाका सुनाई दिया। वहीं, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई।

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण नागरिक इलाकों को भी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने इन हमलों का जवाब देने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है। इसके अलावा, नौशेरा इलाके में भी फायरिंग की खबर है, जहां भारतीय सेना दुश्मन के हमलों का माकूल जवाब दे रही है।

जोरदार धमाके के बाद धुआं, सुनाई दी सायरन की आवाजें

उधमपुर के डिब्बर इलाके में जोरदार धमाके के बाद धुआं और सायरन की आवाजें सुनाई दीं। साथ ही, जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों जैसे अखनूर और राजोरी में भी बड़े धमाके हुए, जिससे मकानों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। राजोरी में लगातार हुए विस्फोटों ने वहां के नागरिकों को भी खतरे में डाल दिया।
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी और ड्रोन हमलों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई अब भी जारी है, और सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

Hindi News / National News / रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो