चाइना मेड मिसाइलें-एयर डिफेंस सिस्टम ने दिया धोखा, फुस्स निकली पीएल-15 मिसाइलें, पाक की रणनीति फेल
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चाइना मेड हथियार बुरी तरह फेल हो गए। पीएल-15 मिसाइलें बिना फटे गिर पड़ीं, एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम लाहौर में नष्ट हो गया और जे-10सी लड़ाकू विमान भारतीय हमलों के सामने टिक नहीं पाए।
Operation Sindoor: पाकिस्तान चाइना मेड गोला-बारूद के सहारे भारत से लड़ने की गुस्ताखी कर रहा है। बीते 3 दिन में उसके चाइना मेड मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू विमान गच्चा दे गए। यह तब है जब बीते 15 साल में पाकिस्तान की हथियारों को लेकर चीन पर निर्भरता बढ़ी है। 2020 से 2024 के बीच हथियार के आयात में पाकिस्तान को चीन से आयात में उसकी हिस्सेदारी 81 प्रतिशत थी।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चाइना मेड पीएल-15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जो बिना फटे ही फुस्स हो गई। इसके बारे में चीन का दावा है कि ये लंबी दूरी की मिसाइल है, जो हवा से हवा में मार करने में सक्षम है। इनका इस्तेमाल लड़ाकू विमानों में किया जाता है। एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआईसी) ने 2011 से इन्हें बनाना शुरू किया।
एचक्यू एयर डिफेंस सिस्टम
भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसकी अगली रात पाकिस्तान ने हमला किया। बदले में भारतीय सेना ने जवाब दिया तो लाहौर की निगेहबां चाइना मेड एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम ही ध्वस्त हो गया।
जानकार बताते हैं कि चीन ने एचक्यू-9 को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं। लेकिन भारतीय सेना की कार्रवाई को ही नहीं झेल पाया और लाहौर की वायु-रक्षा प्रणाली फेल हो गई। चीन का दावा है कि रूस के एस-300 प्लेटफॉर्म की तरह बना यह लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला सर्फेस टू एयर मिसाइल (सैम) सिस्टम है। इसका बेस वैरिएंट की मारक क्षमता 120 किमी है।
इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के खिलाफ चाइना मेड जे-10सी लड़ाकू विमानों के इस्तेमाल का खोखला दावा किया था। जे-10सी लड़ाकू विमान की चीन तारीफ करने नहीं अघाता। यह सिंगल-इंजन, मल्टीरोल लड़ाकू विमान को चेंग्दू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप ने डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया था। चीन बताता है कि यह 2003 से चीनी वायु सेना का हिस्सा है।
कायर हैं शहबाज शरीफ, मोदी का नाम लेने से हैं डरते- पाक सांसद
पाकिस्तान के सांसद और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दक्षिण क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा के अध्यक्ष शाहिद खट्टक ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को डरपोक करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान चल रही बहस में कहा कि शरीफ की तरफ से भारत के खिलाफ एक भी बयान नहीं आया। सीमा पर हमारी पाकिस्तानी आर्मी उम्मीद करती है कि सरकार बहादुरी से लड़ेगी। जब आपका नेता कायर है जो मोदी का नाम तक नहीं ले सकता तो आप सीमा पर खड़े सैनिक को क्या संदेश दे रहे हैं।
Hindi News / National News / चाइना मेड मिसाइलें-एयर डिफेंस सिस्टम ने दिया धोखा, फुस्स निकली पीएल-15 मिसाइलें, पाक की रणनीति फेल