-मंत्री सिंह बोले, कश्मीर तो रहेगा, पर पाकिस्तान नहीं रहेगा
पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि जागेश्वरनाथ धाम बहुत ही दिव्य और भव्यता के साथ रोजगार परख भी बनेगा। कॉरिडोर में दुकान, फूड कोर्ट, संस्कृत विद्यालय और 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति भी बनेगी। उन्होंने भारत माता के जयकारा लगाते हुए सेना का भी मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कविता के माध्यम पाकिस्तान सरकार पर तंज कसा। कहा पाकिस्तान सुन ले, पाकिस्तान सुन ले, अब जंग छिड़ गई है तो सुन ले, नामोनिशान नहीं होगा। कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा। इस कविता कार्यक्रम में मौजूद लोगों में जोश भर दिया। सभी ने भारत माता के नारे लगाए।
-बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात: मंत्री पटेल
पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कॉरिडोर की सौगात से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। कॉरीडोर की नीव आज मुख्यमंत्री ने रखी है। -मैं मुख्यमंत्री से कुछ नहीं मांगूंगा: मंत्री पटेल
पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा हमेें मुख्यमंत्री से कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बिना मांगे ही इच्छा पूरी कर देते हैं। उन्होंने कहा बांदकपुर कॉरिडोर के अलावा कोपरा और सुनार जैसी नदियों पर सिंचाई परियोजना स्थापित कर दमोह जिले के गांव-गांव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाये जाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
– बांदकपुर के नाम से जाना जाएगा बुंदेलखंड
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा कि अभी तक बुंदेलखंड की पहचान खजुराहो से थी। आज से 5 साल बाद बुंदेलखंड जागेश्वर नाथ धाम के नाम से जाना जाएगा। बुंदेलखंड अब खजुराहो के साथ बांदकपुर धाम के नाम से भी जाना जाएगा।
-मैंने जो घोषणा की वह पूरी हुई
पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा कि मेरी प्रबल भावना थी कि बांदकपुर धाम मंदिर का समग्र विकास हो, इसलिए वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने अपने घोषणा पत्र में श्री जागेश्वरनाथ धाम में भव्य कॉरिडोर बनाने का संकल्प लिया था। मैं जीता और भाजपा की सरकार बनी। सभी के प्रयासों से मेरा सपना पूरा होने जा रहा है।
उड़ीसा की गायिका ने बांधा समा
सभा स्थल पर शिव भक्ति गीत का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उड़ीसा की प्रसिद्ध युवा गायिका अभिलिप्सा पंडा ने शंम्भू, शिव महादेवा के गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इससे सभी नाचने मजबूर हो गए। इसके अलावा अन्य शिव भक्ती गीत गाए।
यह दिखी अव्यवस्थाएं
-भीड़ न जुट पाने से कुर्सियां दिखी खाली। -डोम के अंदर नहीं थे नेटवर्क। -मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हटा विधायक, जिपं अध्यक्ष को रोकने की कोशिश की। -आयोजन स्थल के आसपास मवेशी नजर आए।
यहां हुई बड़ी चूक
प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद मुख्यमंत्री डोम के अंदर बने गए कमरे में दाखिल हुए। उनके साथ राज्यमंत्री सिंह भी थे। वे टॉयलेट जाने के लिए गए, लेकिन उसमें ताला लगा हुआ था। बाद में उन्हें दूसरे कमरे में जाना पड़ा।ति