scriptदमोह में सेना के शौर्य को किया जा रहा सलाम, पोस्ट से भरा सोशल मीडिया | Patrika News
दमोह

दमोह में सेना के शौर्य को किया जा रहा सलाम, पोस्ट से भरा सोशल मीडिया

लगातार अपडेट पर बनाए हुए लोग नजर

दमोहMay 10, 2025 / 11:24 am

Samved Jain

Territorial Army Recruitment 2025
दमोह. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान में शरण लिए आतंकियों के खिलाफ चल रहे जवाबी अभियान को लेकर दमोह जिले में जोरदार चर्चा है। सोशल मीडिया से लेकर हर गली चौराहे तक भारतीय सेना के साहस और शौर्य की तारीफ हो रही है। लोग अपनी-अपनी तरह से सेना को सलाम कर रहे हैं और आतंकवाद के खात्मे के लिए अपनी एकजुटता जता रहे हैं।
सेना की बहादुरी और देशभक्ति को लेकर जिले के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह और गर्व का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग सेना के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं और आतंकवादियों को शरण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दमोह में हर वर्ग के लोग सेना की वीरता की सराहना कर रहे हैं। जिले के युवाओं में भी देशभक्ति की लहर देखने को मिल रही है। युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी हैशटैग के जरिए अभियान चला रहे हैं। सेना के साहस और समर्पण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। दमोह समेत पूरे देश में सेना के समर्थन में माहौल है और हर कोई यही कह रहा है जय हिंद, जय जवान।
लखन चौरसिया ने कहा भारतीय सेना ने हमेशा साबित किया है कि हमारे देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंदूर ने फिर से दिखा दिया कि भारत किसी भी हाल में अपने जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा। हमें अपनी सेना पर गर्व है।
मनीष तिवारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा सेना का यह कदम आतंकियों के मनोबल को तोडऩे वाला है। पाकिस्तान को भी अब समझ जाना चाहिए कि आतंक को संरक्षण देने का अंजाम क्या होता है। हम सभी देशवासी सेना के साथ हैं।
दीपाली जैन ने कहा सेना के शौर्य को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। ये हमारे असली हीरो हैं। हमें गर्व है कि हमारे देश के सैनिक हर चुनौती का सामना डटकर करते हैं। हम सभी को एकजुट होकर सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

Hindi News / Damoh / दमोह में सेना के शौर्य को किया जा रहा सलाम, पोस्ट से भरा सोशल मीडिया

ट्रेंडिंग वीडियो