scriptभरोसा दिखाना चाहिए…आत्मविश्वास से भरे हैं, उन्हें मौका दीजिए, कप्तान शुभमन गिल को रवि शास्त्री की सलाह | IND vs ENG 4th Test Ravi Shastri says that Shubman Gill should have shown more faith in his spinners | Patrika News
क्रिकेट

भरोसा दिखाना चाहिए…आत्मविश्वास से भरे हैं, उन्हें मौका दीजिए, कप्तान शुभमन गिल को रवि शास्त्री की सलाह

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।

भारतJul 25, 2025 / 10:24 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए। शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में गिल द्वारा वाशिंगटन सुंदर को देरी से गेंदबाजी दिए जाने पर दिया। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर सुंदर को 69वें ओवर में गेंदबाजी में लगाया गया। कप्तान गिल की इस रणनीति से सभी हैरान थे।

संबंधित खबरें

रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि गिल को अपने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा करना होगा। सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें मौका दीजिए। स्पिनरों को लंबे स्पैल पसंद होते हैं। ऐसे दिन आप अपने स्पिनर से उम्मीद करेंगे कि वह जिम्मेदारी स्वीकार करे, जवाबदेह महसूस करे और मैदान पर जाकर अपना काम करे।”
सुंदर ने गेंदबाजी मिलने के बाद तीसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही पोप और हैरी ब्रूक के अहम विकेट निकाल दिए। इस पर शास्त्री ने कहा, “इंग्लैंड का सत्र बेहतरीन रहा। उन्होंने अपना काम बिल्कुल पेशेवर तरीके से किया। उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है। उन्हें खेल के पहले आधे घंटे में भारत को विकेट से वंचित रखना था। उन्हें पता था कि यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति है।”
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें शुरू से ही पता था कि यह एक शानदार बल्लेबाजी का दिन होगा। आपके पास जो रूट जैसा क्लास का खिलाड़ी हो, जिसे यह मैदान पसंद है। ओली पोप भी एक बड़ी पारी की तलाश में हैं, तो सब कुछ उनके लिए तय था।”

Hindi News / Sports / Cricket News / भरोसा दिखाना चाहिए…आत्मविश्वास से भरे हैं, उन्हें मौका दीजिए, कप्तान शुभमन गिल को रवि शास्त्री की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो