इंग्लैंड टीम से रहे हैं बाहर
इंग्लैंड की पहली पारी के 108वें ओवर के दौरान स्टोक्स अपनी पिंडली पकड़े हुए नजर आए। इसके बाद इंग्लैंड के फिजियोथेरेपिस्ट ने 115वें ओवर में उनका इलाज भी किया, उसके बाद कप्तान ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। बता दें कि स्टोक्स को पिछले कुछ समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या रही है। इस साल की शुरुआत में बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में इसी तरह की चोट से उबरने के लिए वह इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए थे।
अंतरराष्ट्रीय करियर के 11,000 रन पूरे
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के सभी फॉर्मेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 11,000 रन पूरे किए। स्टोक्स के अब सभी प्रारूपों में 272 मैचों में 35.88 की औसत से 11,016 रन हो गए हैं, जिसमें 18 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं।
एक नजर मैच पर
मैच की बाद करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर 358 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाते हुए 186 रन की लीड हासिल कर ली है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150, बेन डकेट ने 94, जैके क्रॉली ने 84 तो ओली पोप ने 71 रन बनाए हैं। जबकि बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद हैं।