scriptAsia Cup 2025 Live Streaming: जियो हॉटस्टार पर नहीं होगी एशिया कप की लाइव स्‍ट्रीमिंग, इस ऐप पर देख सकेंगे भारतीय फैंस | Asia Cup 2025 live streaming details soni liv app sony sports network | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2025 Live Streaming: जियो हॉटस्टार पर नहीं होगी एशिया कप की लाइव स्‍ट्रीमिंग, इस ऐप पर देख सकेंगे भारतीय फैंस

Asia Cup 2025 Live Streaming: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आगामी एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस टूनामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर नहीं होगी। आइये आपको बताते हैं‍ कि यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकेंगे।

भारतJul 27, 2025 / 10:09 am

lokesh verma

Asia Cup 2025 Live Streaming

Asia Cup 2025 Live Streaming: सितंबर 2025 में होगा एशिया कप का आयोजन। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

Asia Cup 2025 Live Streaming Details: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की ग्रुप स्‍टेज में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप ए में इन दोनों के साथ इस ग्रुप में यूएई और ओमान भी शामिल हैं। जब‍कि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने हैं। इस हाईवोल्‍टेज टूर्नामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप कौन से ऐप पर देख सकते हैं आइये आपको भी बताते हैं।

संबंधित खबरें

Asia Cup 2025 Live Streaming कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

एशिया कप 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारत में सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। जहां विभिन्‍न भाषाओं में कमेंट्री का लुत्‍फ भी उठा सकते हैं।

Asia Cup 2025 का लाइव प्रसारण टीवी पर कौन से चैनल पर आाएगा?

एशिया कप 2025 का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर विभिन्‍न भाषाओं में उपलब्‍ध होगा।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर- अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर- भारत बनाम यूएई
11 सितंबर- बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर- पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर- बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर- यूएई बनाम ओमान
15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हांगकांग
16 सितंबर- बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर- पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर- भारत बनाम ओमान
20 सितंबर- बी1 बनाम बी2
21 सितंबर- ए1 बनाम ए2
23 सितंबर- ए2 बनाम बी1
24 सितंबर- ए1 बनाम बी2
25 सितंबर- ए2 बनाम बी2
26 सितंबर- ए1 बनाम बी1
28 सितंबर- फाइनल

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2025 Live Streaming: जियो हॉटस्टार पर नहीं होगी एशिया कप की लाइव स्‍ट्रीमिंग, इस ऐप पर देख सकेंगे भारतीय फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो