scriptभारत को हार बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन ऋषभ पंत टूटे पैर से बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट | ind vs eng 5th test day 5 Will Rishabh Pant bat with a broken leg on Day 5 of the Manchester Test Batting coach Sitanshu Kotak gave big update | Patrika News
क्रिकेट

भारत को हार बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन ऋषभ पंत टूटे पैर से बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट

Rishabh Pant Available for day 5: केएल राहुल और शुभमन गिल के दम पर भारतीय टीम ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में जोरदार वापसी की है। अब टीम इंडिया को किसी भी तरह पांचवें दिन का खेल और निकालना है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत अपने टूटे पैर के साथ बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे। इस बल्‍लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बड़ा अपडेट दिया है।

भारतJul 27, 2025 / 08:22 am

lokesh verma

Rishabh Pant Available for day 5

Rishabh Pant Available for day 5: पैर में फ्रेक्‍चर के बाद भी बल्‍लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: IANS)

Rishabh Pant Available for day 5: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के चौथे दिन मेजबान इंग्‍लैंड ने भारत की पहली पारी के 358 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत की दूसरी पारी का आगाज बेहद ही खराब रहा। टीम इंडिया ने बिना खाता खोले अपने दो विकेट गंवा दिए। यहां से हर किसी को लग रहा था कि इंग्लिश टीम पारी के साथ एक आसान जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन तभी केएल राहुल का साथ देने कप्‍तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे और अपने-अपने विकेट सुरक्षित रखते हुए चौथे दिन का खेल समाप्‍त किया। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं, वह अभी भी 137 रनों से पीछे है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पांचवें दिन जरूरत पड़ने पर चोटिल ऋषभ पंत फिर से बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे। इस पर टीम के बल्‍लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने खुद ये अपडेट दिया है।

संबंधित खबरें

बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने क्‍या कहा?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम की पहली पारी में क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर पर जा लगी। रिपोर्ट के अनुसार पंत के पैर में फ्रेक्चर है। इसके बावजूद वह पेन किलर लेकर मैदान पर उतरे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वह विकेटकीपिंग के लिए उतरे। बताया जा रहा है कि वह फ्रेक्‍चर के चलते 6 हफ्ते आराम करेंगे। ऐसे में भारत की दूसरी पारी में जरूरत पड़ने पर वह बल्‍लेबाजी करेंगे या नहीं? आइये जानते हैं उनकी उपलब्‍धता पर बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने क्‍या कहा है?

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्‍ट के 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध

सीतांशु कोटक ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्‍ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोटक ने पुष्टि की कि भारत को 5वें दिन फिर पंत की बल्‍लेबाजी की जरूरत पड़ेगी। इसलिए वह एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि पंत कल बल्लेबाजी करेंगे।

‘भारतीय खिलाड़ियों में योग्यता की कमी नहीं’

उन्होंने अपने बल्‍लेबाजों को टिप्‍स देते हुए कहा कि पहले से योजना नहीं बनाएं। गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेलें। जोखिम से बचें। आप पूरी तरह से तैयार हैं और फिर अनावश्यक जोखिम नहीं लेते तो आपके आउट होने का एक ही तरीका है कि गेंद पिच होने के बाद खराब व्यवहार करे या कोई शानदार गेंद हो। उन्‍होंने कहा कि इन भारतीय खिलाड़ियों में योग्यता की कमी नहीं है। उन्‍होंने चौथे दिन ये करके दिखाया है। ये सभी हर फॉर्मेट में खेलते हैं। हर कोई आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर खेल रहा है। अब आपकी मानसिकता अहम है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत को हार बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन ऋषभ पंत टूटे पैर से बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो