scriptEng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: केएल राहुल और शुभमन गिल ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने, भारत का स्कोर 174/2 | England vs India 4th Test Day 4 Highlights KL Rahul and Shubman Gill settled at the crease | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: केएल राहुल और शुभमन गिल ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने, भारत का स्कोर 174/2

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: पहली पारी के आधार पर 311 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। चौथे दिन स्‍टंप तक केएल राहुल 87 तो शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

भारतJul 27, 2025 / 06:59 am

lokesh verma

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: भारतीय पारी के दौरान शुभमन गिल और केएल राहुल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

England vs India 4th Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन की पारियों के साथ दीवार बनकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्‍लैंड ने 669 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 311 रनों की लीड हासिल की थी।

संबंधित खबरें

भारत ने शून्‍य पर ही गंवाए दो विकेट

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया। ऐसा लगा कि भारत के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा। लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी।

राहुल और गिल के बीच 174 रन की साझेदारी

केएल राहुल की शुरुआत धीमी थी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह गिल से आगे निकले। राहुल 210 गेंद पर 8 चौके की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, गिल 167 गेंद पर 10 चौके की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 174 रन की साझेदारी हुई है। भारत अभी इंग्लैंड से उसकी पहली पारी के आधार पर 137 रन पीछे है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में खड़ा किया 669 रनों का पहाड़ 

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया था और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। जो रूट के 150 रन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया। स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली। वहीं, क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और ब्रायडन कार्स ने 47 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: केएल राहुल और शुभमन गिल ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने, भारत का स्कोर 174/2

ट्रेंडिंग वीडियो