सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। (PC: Pixabay)
Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका और इसके ट्रेड पार्टनर्स के बीच टैरिफ को लेकर तनाव कम होने के चलते सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में कमजोर हुआ है। इसके चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर सोने का घरेलू वायदा भाव 0.21 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट के साथ 98,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोने से इतर चांदी की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है। हाजिर और इंडस्ट्रियल डिमांड अच्छी रहने के चलते चांदी की कीमतों में तेजी आई है। शुक्रवार दोपहर एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 1,15,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 80,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 63,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.43 फीसदी या 14.60 डॉलर की गिरावट के साथ 3,416.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.33 फीसदी या 11.12 डॉलर की गिरावट के साथ 3,357.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में मिला-जुला ट्रेंड देखा जा रहा है। शुक्रवार दोपहर कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.16 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 39.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.16 फीसदी या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 39.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Hindi News / Business / Gold Price Today: टूट गए सोने के भाव, टैरिफ की टेंशन कम होने से घटी डिमांड, जानिए क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट