Raid 2 BO Collection Day 9: ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीज हुई थी। यह क्राइम थ्रिलर 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लोगों ने उस फिल्म को खूब प्यार दिया था। अब ‘रेड 2’ को भी दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत-पाक तनाव के बीच भी ‘रेड 2’ ने धुआंधार कमाई कर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इन सबके बीच चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
रेड 2 ने 9वें दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार (Raid 2 Box office Collection Day 9)
‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही रेड 2 को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘रेड 2’ का जादू ही चल गया। रेड 2 ने संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और ‘हिट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर खुद को साबित किया है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी शुक्रवार 9 मई को ताबड़तोड़ 5 करोड़ की कमाई कर डाली है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 100.75 करोड़ रुपये हो गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर गर्दा उड़ा देगी।
रेड 2 बनेगी 205 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Raid 2 Total Collection)
फिल्म रेड 2 का बजट लगभग 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने महज तीन दिन में ही अपना बजट पूरा कर लिया था और उसके बाद से ही फिल्म मुनाफा कमा रही है। फिल्म जिस तरह से आगे बढ़ रही है। उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म छावा (600 करोड़) के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
अजय देवगन की फिल्म ने 3 दिन में किया बजट पूरा (Raid 2 Entry in 100 crore club)
रेड 2 फिलहाल 9 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, अब ये फिल्म सिकंदर और स्काई फोर्स को मात देने की फिराक में है। बता दें कि सिकंदर का भारत में नेट कलेक्शन 109 करोड़ रुपये है। वहीं स्काई फोर्स का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 135 करोड़ रुपये है। अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार को ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।