scriptCID 2  शो क्यों छोड़ रहे हैं नए एसीपी बने पार्थ समथान? 5 साल बाद हुआ था कमबैक | parth-samthaan-to-quit-cid-2-after-shivaji-satam-return | Patrika News
TV न्यूज

CID 2  शो क्यों छोड़ रहे हैं नए एसीपी बने पार्थ समथान? 5 साल बाद हुआ था कमबैक

CID 2 Parth Samthaan: टीवी सीरियल सीआईडी 2 में कुछ समय पहले ही एक्टर पार्थ समथान की टीवी पर वापसी हुई थी। मगर अब पता चला है कि वो शो छोड़ रहे हैं। इसकी क्या वजह है ये खुद एक्टर ने बताई है।

मुंबईMay 10, 2025 / 12:00 pm

Jaiprakash Gupta

CID 2

सीआईडी-2

CID 2 Parth Samthaan: टीवी एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में सीआईडी-2 में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभानी शुरू की थी। 5 साल बाद वो इस सीरियल से टीवी की दुनिया में लौटे थे। अब खबर आई है कि वो इस शो से अलविदा लेने वाले हैं। 
उन्होंने खुद इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पार्थ की एंट्री एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) के किरदार की मौत के बाद हुई थी। इस न्यूज के बाद एसीपी प्रद्युमन की वापसी की भी बातें होने लगी हैं।
यह भी पढ़ें

विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, 2-2 फिल्मों का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

सीआईडी का हिस्सा बनना गर्व की बात

एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में पार्थ ने बताया कि क्यों वो शो छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- “CID जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, भले ही थोड़े समय के लिए। शुरुआत में ये एक गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।”
यह भी पढ़ें

ये नया हिंदुस्तान है…ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, जब फिल्मी पर्दे पर दिया गया पाकिस्तान को जवाब

क्यों शो छोड़ रहे हैं पार्थ 

पार्थ समथान ने आगे बताया कि अन्य प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स की वजह से वो अब शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा-“मैं अपने फैन्स के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।”
यह भी पढ़ें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वायरल हुआ ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग, जानिए किसने लिखी थी ये आइकॉनिक लाइन

शिवाजी साटम की वापसी 

CID 2 Parth Samthaan
पार्थ समथान और शिवाजी साटम
पार्थ ने ये भी बताया कि शो में शिवाजी साटम फिर से वापसी हो रही है। इसलिए कहानी एक बार फिर नए मोड़ पर आ गई। उन्होंने कहा-“अब सीआईडी की असली कहानी खुलेगी कि कौन है असली गद्दार! और मेरी भूमिका वहीं पूरी हो जाती है।”
यह भी पढ़ें

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

पार्थ का टीवी कमबैक बना चर्चा का विषय

पार्थ समथान इससे पहले ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आए थे। CID 2 के जरिए उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की थी और फैंस ने उनके एसीपी अवतार को खूब सराहा। CID 2 में पार्थ की एंट्री भले ही छोटी रही, लेकिन उनको भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

Hindi News / Entertainment / TV News / CID 2  शो क्यों छोड़ रहे हैं नए एसीपी बने पार्थ समथान? 5 साल बाद हुआ था कमबैक

ट्रेंडिंग वीडियो