scriptMothers Day: तलाक के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, सिंगल मदर्स की मिसाल बनीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां | Mothers Day: Poonam Dhillon to Karisma Kapoor, these Bollywood actresses showed the power of a single mother | Patrika News
बॉलीवुड

Mothers Day: तलाक के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, सिंगल मदर्स की मिसाल बनीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां

Bollywood Divorce: पूनम ढिल्लों से लेकर करिश्मा कपूर तक तलाक के बाद इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने दिखाई सिंगल मदर की ताकत

मुंबईMay 10, 2025 / 01:32 pm

Saurabh Mall

Mothers Day 2025

Mothers Day 2025

Single Mothers Story: “मां ही मंदिर मां ही पूजा, माँ से बड़ा ना कोई दूजा” यह बात बिल्कुल सार्थक है।
मां का प्यार इस दुनिया में सबसे अनमोल और खास होता है। वह अपने बच्चों के लिए विषम परिस्थिति में भी हर तकलीफ सहने को तैयार रहती है।
बॉलीवुड में भी कई ऐसी स्ट्रांग मदर्स हैं, जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की है। अपने पति से अलग (Divorce) होने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ मां का फर्ज निभाया, बल्कि एक पिता की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली। आज ये सभी एक्ट्रेस लाखों लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं।
मदर्स डे (Mother’s Day) हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, ताकि हम अपनी मां के त्याग, प्रेम और समर्पण के लिए उनका आभार जता सकें।

पूनम ढिल्लों:

Poonam Dhillon
Poonam Dhillon
पूनम ढिल्लों ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाने वाली पूनम ने रियल लाइफ में भी एक सशक्त और आत्मनिर्भर महिला (Strong and Independent Woman) का उदाहरण पेश किया।
उन्होंने बिजनेसमैन अशोक ठकारिया से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका यह रिश्ता टूट गया। तलाक के बाद पूनम ने अपने दोनों बच्चों बेटी पलोमा और बेटे अनमोल की परवरिश अकेले की। उन्होंने अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन देने के लिए बहुत मेहनत की। आज उनके दोनों बच्चे इंडस्ट्री में शानदार काम कर रहे हैं।

करिश्मा कपूर:

करिश्मा कपूर न सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक सिंगल मदर भी हैं। उनकी शादी 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे और आखिरकार 2016 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाकर अपना पूरा ध्यान बच्चों पर लगाया। वह कई बार उनके स्कूल के कार्यक्रमों में भी नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर भी करिश्मा अपने बच्चों के साथ बिताए पलों को शेयर करती रहती हैं।

अमृता सिंह:

अमृता सिंह ने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों—सारा अली खान और इब्राहिम अली खान—की परवरिश अकेले की
Amrita Singh- Sara Ali Khan- Ibrahim Ali Khan
अमृता सिंह- सारा अली खान-इब्राहिम अली खान
उन्होंने न सिर्फ एक मां के रूप में बच्चों को भरपूर प्यार और देखभाल दी, बल्कि पिता की भूमिका भी निभाई। सारा अली खान ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर अपनी मां की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां की मेहनत और त्याग है।
आज अमृता सिंह न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक सिंगल मदर के रूप में भी सभी के लिए मिसाल हैं।

पूजा बेदी:

Pooja Bedi Daughter Alaya
Pooja Bedi Daughter Alaya
जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा बेदी ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, बेटी आलिया और बेटा उमर। लेकिन साल 2003 में उनका यह रिश्ता टूट गया और उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद पूजा ने अपने बच्चों की परवरिश अकेले की और एक ताकतवर सिंगल मदर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। आज उनकी बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mothers Day: तलाक के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, सिंगल मदर्स की मिसाल बनीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां

ट्रेंडिंग वीडियो