scriptIndia-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने इस फेमस यूट्यूबर का चैनल किया ब्लॉक, इन्फ़्लुवेनसर ने दी जानकारी | India-Pakistan Tension: Pakistan blocked the channel of this famous YouTuber Nitish Rajput | Patrika News
OTT

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने इस फेमस यूट्यूबर का चैनल किया ब्लॉक, इन्फ़्लुवेनसर ने दी जानकारी

India-Pakistan Tension: इंडिया ने एक हफ्ते पहले ही 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया था। अब पाकिस्तान की सरकार ने भी भारत के एक फेमस यूट्यूबर का चैनल अपने देश में बैन कर दिया है।

मुंबईMay 10, 2025 / 03:50 pm

Saurabh Mall

Nitish Rajput Channel Ban

Nitish Rajput Channel Ban

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई डिजिटल कार्रवाई सामने आई है। पाकिस्तान ने भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नितीश राजपूत का यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया है। इस बारे में खुद नितीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी है।

नितीश ने दी बैन की जानकारी

Nitish Rajput
Nitish Rajput
सोशल मीडिया सेंसन नितीश राजपूत ने एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “पाकिस्तान ने मेरा यूट्यूब पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया है।”

ऐसे में देखा जाए तो उनका चैनल पाकिस्तान में अब एक्सेस नहीं किया जा सकता और वहां के दर्शकों को अब उनके वीडियो दिखाई नहीं देंगे।
बता दें नितीश राजपूत अपने तथ्य-आधारित कंटेंट (Fact-based content) और सामाजिक मुद्दों (Social issues) पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

भारत ने बैन किया 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इंडियन गवर्नमेंट ने सबसे पहले शिमला समझौता रद्द कर दिया। इसके बाद 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया था। इनमें डान न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पो‌र्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमां शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और राजी नामा शामिल हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब और अधिक… समझिए अब तक क्या-क्या हुआ?

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब और अधिक बढ़ गया है। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले दो दिनों के भीतर उसने 400 और 300 ड्रोन भारत में भेजे। हालांकि उसका गलत मंसूबा काम नहीं आया। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में मार गिराया।
पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी जगहों को टारगेट कर रहा है। जबकि भारत ने अब तक सिर्फ आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने इस फेमस यूट्यूबर का चैनल किया ब्लॉक, इन्फ़्लुवेनसर ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो