नितीश ने दी बैन की जानकारी

भारत ने बैन किया 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इंडियन गवर्नमेंट ने सबसे पहले शिमला समझौता रद्द कर दिया। इसके बाद 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया था। इनमें डान न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमां शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और राजी नामा शामिल हैं।भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब और अधिक… समझिए अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब और अधिक बढ़ गया है। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले दो दिनों के भीतर उसने 400 और 300 ड्रोन भारत में भेजे। हालांकि उसका गलत मंसूबा काम नहीं आया। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में मार गिराया।पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी जगहों को टारगेट कर रहा है। जबकि भारत ने अब तक सिर्फ आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।