script‘श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, सीजफायर का क्या हुआ?’, जम्मू कश्मीर में गोलीबारी पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला | Ceasefire violated in Jammu and Kashmir, Omar Abdullah tweeted | Patrika News
राष्ट्रीय

‘श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, सीजफायर का क्या हुआ?’, जम्मू कश्मीर में गोलीबारी पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला

Operation Sindoor: एक्स पर पोस्ट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा-सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोट सुनाई दिए!!!

भारतMay 10, 2025 / 10:29 pm

Ashib Khan

सीएम उमर अब्दुल्ला

India Pakistan news: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर इसका उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस उल्लंघन पर सवाल उठाया। पोस्ट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा-सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोट सुनाई दिए!!!
वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि यह कोई युद्ध विराम नहीं है। श्रीनगर के बीच में हवाई रक्षा इकाइयों ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।

CM ने 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा

वहीं जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बता दें कि पिछले चार दिन से सीमा पर हो रही गोलीबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित कम से कम 20 लोगों की जान चली गई है।

एक्स पर किया पोस्ट

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी सरकार हमारे लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।

कच्छ जिले में देखे गए ड्रोन

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।
यह भी पढ़ें

इस एक शर्त पर तो अड़ा रहता भारत- बिना शर्त सीजफायर पर भाजपा नेता का बयान

भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ लागू

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी पुष्टि की। यह सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच दोपहर 3:35 बजे हुई बातचीत के बाद बनी, जिसमें जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयां और गोलीबारी रोकने का फैसला लिया गया।

Hindi News / National News / ‘श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, सीजफायर का क्या हुआ?’, जम्मू कश्मीर में गोलीबारी पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो