आमिर खान ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है।आमिर खान की इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर काफी सरहाना की जा रही है।
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवूड तक एकजुट दिखे एक्टर्सपहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवूड, भोजपुरी और टीवी एक्टर्स सभी एकजुट एक्टर्स दिखे। सभी ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। सभी ने भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई के लिए एक स्वर में आवाज उठाई।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें दर्जनों आतंकी मारे गए।