scriptइमरान खान का फिर बना मजाक, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- आपने घबराना नहीं है…भाई अब हम ही आपको छुड़ाएंगे | Patrika News
बॉलीवुड

इमरान खान का फिर बना मजाक, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- आपने घबराना नहीं है…भाई अब हम ही आपको छुड़ाएंगे

India-Pakistan: भ्रष्टाचार मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पड़ोसी मुल्क पर चुटकी लेते हुए बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने कहा…

मुंबईMay 10, 2025 / 07:10 pm

Saurabh Mall

Ranveer Shorey Ex-Pakistan PM Imran Khan

Ranveer Shorey Ex-Pakistan PM Imran Khan

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार तनाव बना हुआ है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।

संबंधित खबरें

इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी कलाकार और सोशल मीडिया यूजर्स भारत के खिलाफ पोस्ट करने लगे हैं। वहीं, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे अपने देश और सेना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर ध्यान खींचते हुए, पड़ोसी देश पर कटाक्ष करते हुए एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है।

रणवीर शौरी ने ली चुटकी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इमरान खान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बैठे नजर आ रहे हैं और फोटो पर नीचे की ओर लिखा है, ‘आपने घबराना नहीं है।’ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “लगता है, इमरान भाई को अब हम ही छुड़ाएंगे।”
एक्टर के पोस्ट पर भारतीय यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
Ex-Pakistan PM Imran Khan
Ex-Pakistan PM Imran Khan

रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

देशद्रोह और भ्रष्टाचार के कई मामलों में इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। इनमें मुख्य आरोप मई 2023 में दंगे का है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अपनी याचिका में जेल पर ड्रोन हमले की आशंका जताते हुए पैरोल पर रिहाई की मांग की थी।
इस बीच, भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद इमरान खान समेत कई पाकिस्तानी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में पाबंदी लगा दी है। दो न्यूज पोर्टल्स बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट्स पर भी देश में रोक लगाई गई थी। ख्वाजा आसिफ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी और परमाणु हमले की धमकी देने के लिए चर्चा में थे।
भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों, जैसे डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, और क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी प्रतिबंधित किया है।

बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान

इस बीच खबर आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान हो गया है। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे की पुष्टि कर दी है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर फोन किया। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच आज शाम से संघर्षविराम यानी कि सीजफायर लागू कर दिया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इमरान खान का फिर बना मजाक, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- आपने घबराना नहीं है…भाई अब हम ही आपको छुड़ाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो