script‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले पोस्टर रिलीज के बाद प्रोड्यूसर ने मांगी माफी, बोले- यह प्रोजेक्ट फेमस होने… | Operation sindoor first poster released after producer nickky bhagnani Apologies amid india pakistan tension | Patrika News
बॉलीवुड

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले पोस्टर रिलीज के बाद प्रोड्यूसर ने मांगी माफी, बोले- यह प्रोजेक्ट फेमस होने…

Operation Sindoor First Poster Released: ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, अब इसी बीच फिल्ममेकर ने पोस्टर को लेकर लोगों से माफी मांगी है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों…

मुंबईMay 10, 2025 / 09:19 am

Priyanka Dagar

Operation sindoor first poster released

Operation Sindoor

Operation Sindoor First Poster Out: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का आखिरकार भारत सरकार ने बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद देश का माहौल बदल गया। न्याय की मांग करने वाले लोगों ने खुशियां मनाई। वहीं अब इस नाम से एक फिल्म का ऐलान भी हो चुका है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की एक फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। पोस्टर और नई फिल्म आने से खुश होने वाले दर्शक इसे देखकर भड़क गए हैं और मेकर्स पर गुस्सा निकालने लगे। इसे शर्मनाक बताने लगे। अब खुद प्रोड्यूसर ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर भी किया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बना रहे मेकर्स ने लोगों से मांगी माफी (Nickky Bhagnani Apologies for opeation Sindoor poster)

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर निक्की भगनानी ने सफाई दी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- ‘हमने जो भारतीय सेना के साहसिक उठाए गए कदम के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बेस्ड फिल्म की घोषणा की थी उसके लिए माफी. हमारा मकसद किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने का नहीं था। फिल्ममेकर होने के नाते मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्वकर्ताओं के साहस, बलिदान और ताकत से प्रभावित हुआ और इसलिए इस शक्तिशाली कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया।”
यह भी पढ़ें

सोनाक्षी सिन्हा ने समाचार चैनल पर निकाली भड़ास, India- Pak Tension पर बोलीं- लोगों में दहशत…

Nickky Bhagnani Instagram

निक्की भगनानी ने बताया फिल्म नहीं सबसे पहले देश (Nickky Bhagnani Instagram)

निक्की भगनानी ने आगे लिखा, ‘यह प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे के लिए नहीं बल्कि प्रति सम्मान और प्रेम के कारण तैयार किया जाना है। मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है। इसके लिए मुझे गहरा खेद है। यह कोई फिल्म नहीं है। यह विश्व स्तर पर राष्ट्र की भावना और देश की सामाजिक छवि है।’ इसके साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने रात-दिन काम करके लोगों को बताया कि ‘देश सबसे पहले।’

ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज (Operation Sindoor First Poster Out)

बता दें, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर बन रही फिल्म को विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो जैकी भगनानी के कजिन भाई हैं। इसे निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर मिलकर बना रहे हैं। दोनों ही कंपनियों ने एक AI पोस्टर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान किया। पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक महिला अधिकारी हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है और एक हाथ से मांग में सिंदूर लगा रही है। पोस्टर पर लिखा है, ‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।’ 
यह भी पढ़ें

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर देख भड़क उठे थे लोग (Operation Sindoor Released amid india-pak tension)

इस पोस्टर को देखकर ही लोगों ने मेकर्स को लताड़ लगाई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट कर कहा था कि शर्म करो देश में युद्ध के हालात हैं और आप ये सब कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि ऐसे तो कोई एक्टर आके बात नहीं कर रहा है, पर अपना फायदा देखकर मूवी बनाने निकल पड़े हैं सब। एक और ने लिखा कि अपने आप को और अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करो। इसके बाद ही मेकर ने माफी मांगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 50 फिल्ममेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के लिए अप्लाई कर दिया है। हर कोई इसपर फिल्म बनाना चाहता है। 
Nickky Bhagnani Instagram

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले पोस्टर रिलीज के बाद प्रोड्यूसर ने मांगी माफी, बोले- यह प्रोजेक्ट फेमस होने…

ट्रेंडिंग वीडियो