scriptसरकारी व निजी विद्यालयों में 28 से पांच दिन का अवकाश | Patrika News
भीलवाड़ा

सरकारी व निजी विद्यालयों में 28 से पांच दिन का अवकाश

जिला स्तरीय अधिकारियों की छुट्टी निरस्त. सभी भवनों का होगा निरीक्षण

भीलवाड़ाJul 27, 2025 / 09:29 am

Suresh Jain

Five days holiday in government and private schools from 28th

Five days holiday in government and private schools from 28th

झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सरकार से लेकर जिला प्रशासन जागा है। स्कूलों व सरकारी भवनों की सुध आई है। इसके चलते सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 28 जुलाई से पांच दिन का कलक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी स्कूल भवनों को भौतिक निरीक्षण होगा। इसे देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने शनिवार रात जिला अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने सख्ती दिखाते हुए जिले भर के सभी सरकारी भवनों का निरीक्षण करने की हर अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि सभी अधिकारियों को सभी सरकारी व निजी स्कूलों के भवन का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी 26 बिन्दुओं पर निरीक्षण करेंगे।
उधर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी कर प्रदेश में 26 अधिकारियों को स्कूल भवन का निरीक्षण करने के लिए लगाया है। इसमें भीलवाड़ा जिले में डीडी नादानसिंह को जिम्मेदारी दी है। नादान सिंह रविवार से 29 जुलाई तक जिले का दौरा करेंगे।

Hindi News / Bhilwara / सरकारी व निजी विद्यालयों में 28 से पांच दिन का अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो