मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने शनिवार रात जिला अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने सख्ती दिखाते हुए जिले भर के सभी सरकारी भवनों का निरीक्षण करने की हर अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि सभी अधिकारियों को सभी सरकारी व निजी स्कूलों के भवन का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी 26 बिन्दुओं पर निरीक्षण करेंगे।
उधर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी कर प्रदेश में 26 अधिकारियों को स्कूल भवन का निरीक्षण करने के लिए लगाया है। इसमें भीलवाड़ा जिले में डीडी नादानसिंह को जिम्मेदारी दी है। नादान सिंह रविवार से 29 जुलाई तक जिले का दौरा करेंगे।