scriptRajasthan Holidays: अगस्त महीने में लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद | Rajasthan Holidays: Schools, colleges, banks and government offices will remain closed for 3 days in August month | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Holidays: अगस्त महीने में लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Holidays In Rajasthan: छु्ट्टियों के लिहाज से अगस्त का महीना स्कूली बच्चों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आ रहा है।

जयपुरJul 26, 2025 / 01:52 pm

Anil Prajapat

holiday

अगस्त महीने में लंबा वीकेंड। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। अगले कुछ दिन बाद अगस्त महीने की शुरूआत हो जाएगी। अच्छी बात ये है कि छु्ट्टियों के लिहाज से अगस्त का महीना स्कूली बच्चों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आ रहा है।

संबंधित खबरें

सरकारी कैलेंडर और शिविरा पंचांग के मुताबिक अगस्त महीने में रक्षाबंधन के दिन अवकाश रहेगा। इसके बाद लगातार तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज की छुट्टी रहेगी। वहीं, सरकारी कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे। इससे विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों अगस्त महीने में लंबा वीकेंड मिलेगा।

लगातार तीन रहेगी छु्ट्टी

अगस्त महीने में तीन दिन तक बैंकिंग सेवाएं, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यलय पूरी तरह बंद रहेंगे। क्योंकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इसके अलगे दिन 17 अगस्त को रविवार होने के कारण स्कूल-कॉलेज, बैंक और अधिकतर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में कब-कब रहेगा अवकाश

9 अगस्त: रक्षाबंधन
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: जन्माष्टमी

कर्मचारियों को मिलेगी राहत, बच्चे भी रहेंगे खुश

सरकारी कार्यालयों में भी तीन दिन की छुट्टी को देखते हुए कर्मचारियों को घर पर आराम का अवसर मिलेगा। साथ ही वो परिवार के साथ घूमने का भी प्लान बना सकते है। क्योंकि लगातार तीन दिन तक बच्चों को भी स्कूल-कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Holidays: अगस्त महीने में लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो