scriptपूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के घर की हुई कुर्की, पति के खिलाफ 32 साल पुराने केस में जेठ गिरफ्तार | Former chairman Shehla Tahir's house confiscated, brother-in-law arrested in a 32-year-old case against her husband | Patrika News
बरेली

पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के घर की हुई कुर्की, पति के खिलाफ 32 साल पुराने केस में जेठ गिरफ्तार

नवाबगंज की पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन शहला ताहिर के पति डॉ. ताहिर और उनके परिवार पर दर्ज 32 साल पुराने दहेज उत्पीड़न के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सख्त कार्रवाई की।

बरेलीJul 27, 2025 / 10:27 am

Avanish Pandey

बरेली। नवाबगंज की पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन शहला ताहिर के पति डॉ. ताहिर और उनके परिवार पर दर्ज 32 साल पुराने दहेज उत्पीड़न के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सख्त कार्रवाई की।

संबंधित खबरें

भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में डॉ. ताहिर के आवास पर कुर्की की गई और उनके बड़े भाई लुतफुन्न नबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुर्क किया गया घर का सामान थाने में जमा करा दिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

1993 में दर्ज हुआ था मुकदमा

डॉ. ताहिर की पहली पत्नी गजाला, जो रामपुर निवासी हैं, ने वर्ष 1993 में अपने पति डॉ. ताहिर, जेठ मतीउन्नवी, लुतफुन्न नबी, नबी हसन, मोहम्मद हसन और अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इस केस में वर्षों तक सुनवाई चली और अंततः कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी व कुर्की के वारंट जारी कर दिए।

कुर्की की कार्रवाई: एसी, बेड, सोफा तक जब्त

शनिवार को नवाबगंज थाने की पुलिस और पीएसी ने डॉ. ताहिर के कस्बे स्थित घर पर छापा मारते हुए कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने घर से एसी, बेड, अलमारी, टेबल, सेफ और सोफा सेट आदि सामान जब्त किया। ये सभी सामान थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

गिरफ्तारी और मृत आरोपी

कार्रवाई के दौरान आरोपी लुतफुन्न नबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अन्य फरार हैं। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है।

इलाके में हड़कंप, भारी भीड़ जुटी

पूर्व चेयरमैन के घर पर भारी पुलिस बल और कुर्की कार्रवाई को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स को बुलाना पड़ा।

थाना प्रभारी का बयान

नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “यह कार्रवाई न्यायालय के स्पष्ट आदेश के तहत की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और कुर्क किए गए सामान को थाने में जमा कराया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।”

Hindi News / Bareilly / पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के घर की हुई कुर्की, पति के खिलाफ 32 साल पुराने केस में जेठ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो