चिड़ियावासा. चोरी के बाद पकड़ा डम्पर, पुलिस कांस्टेबल व ढूढ़ने गए लोग। फोटो पत्रिका
Banswara Crime : बांसवाड़ा के चिड़ियावासा के सदर थाना इलाके के बोरवट पेट्रोल पंप से चोरी हुए सरपंच के डम्पर को परिवार के लोगों ने पीछा कर बुधवार को नीमच के पास हाइवे पर पकड़ा। बोरवट सरपंच ममता कटारा ने मंगलवार को डम्पर चोरी की सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
सरपंच पति यशपाल कटारा ने बताया की डम्पर चोरी होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद अपने स्तर पर डम्पर को खोजने के प्रयास शुरू किए। बदमाशों ने डम्पर में लगा जीपीएस लियो कॉलेज के पास पुलिए पर तोड़कर फेंक दिया था। इससे डम्पर चोरी कर जयपुर हाइवे पर जाने का पता चला।
बुधवार शाम को नीमच हाइवे पर देखा गया डम्पर
रास्ते में जगह जगह सीसीटीवी चेक करते हुए गए तो छोटी सादड़ी में अंतिम बार डम्पर देखा गया। कई जगह सीसीटीवी देखने में परेशानी होने पर सदर थाने से एक कांस्टेबल को बुलवाया गया। उसके बाद वहां आसपास क्षेत्रों में सीसीटीवी चेक किए गए। यहां से करीब 20 से ज्यादा लोग चार वाहनों में सवार होकर हाइवे व अन्य जगहों पर तलाश कर रहे थे। बुधवार शाम को नीमच हाइवे पर डम्पर देखा गया।
मोटरसाइकिल से किया पीछा
यशपाल कटारा ने बताया की नीमच हाइवे पर डम्पर तलाशी कर रहे थे और हाइवे पर डिवाइडर के दूसरी ओर सामने से डम्पर आता दिखा। डम्पर पर लगे स्टिकर से उसकी पहचान आसानी से हो गई। मोटरसाइकिल पर दो जनों को बिठाकर डम्पर का पीछा किया। डम्पर चोरी कर ले जा रहे ड्राइवर को इसका आभास होने पर वह डम्पर को हाइवे पर छोड़कर खेतों के रास्ते भाग निकला।
Hindi News / Banswara / Banswara Crime : सरपंच का डंपर चोरी, परिजनों ने खोजा तो मिली सफलता, नीमच हाइवे पर पकड़ा गया