लखनऊ से गोरखपुर तक NH- 27 को 6 लेन करने की मांग
प्रमुख प्रस्तावों में लखनऊ से फैजाबाद होते हुए गोरखपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 को छह लेन करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिससे पूर्वांचल की यह जीवनरेखा और अधिक सुगम और सुरक्षित बन सकेगी। रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर प्रभात नगर, शाहगंज और हैरिंग्टनगंज होते हुए अलीगंज तक सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन शामिल है। इसी तरह मिल्कीपुर से आमानीगंज होते हुए रुदौली व भेलसर तक के मार्ग को 4 लेन किया जाएगा। जिससे अयोध्या जिले का भीतरी क्षेत्र भी तेज रफ्तार विकास से जुड़ सकेगा।इन मार्गों का चौड़ीकरण करने की मांग
मिल्कीपुर पेट्रोल पंप से खजुरहट तक, होते हुए हैरिंग्टनगंज मार्ग को भी इलाहाबाद-अयोध्या मार्ग के रूप में चौड़ा करने का खाका तैयार है। वहीं, थाना रौनाही से एनएच-27 होते हुए ड्योढ़ी महात्मा गांधी मार्ग से होकर घोड़वल व इमामगंज तक दो लेन सड़क के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है।इसके अतिरिक्त रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर सुचितागंज बाजार से नवाबगंज तक 4 लेन सड़क बनाई जाएगी।ढेमवा घाट पुल का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। जिससे आवागमन की सुविधा में सुधार हो सके। सांसद ने सुल्तानपुर-अयोध्या राजमार्ग को भी 4 लेन में तब्दील करने की मांग रखी। साथ ही मसौधा स्थित के.एम. शुगर मिल के पास से होते हुए सरियावां और सोहावल बाजार तक एक नया 4 लेन मार्ग प्रस्तावित किया गया। यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाएगा। बल्कि अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य करेगा।