रामलला से प्रार्थना में भावुक हुए मंत्री
स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “प्रदेश के किसानों की स्थिति को देखते हुए भगवान रामलला से यही प्रार्थना की कि जल्द अच्छी बारिश हो, खेतों में फिर से हरियाली दिखे और किसान मुस्कुरा सकें।” उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है, और जल प्रबंधन से लेकर सिंचाई तक हर स्तर पर योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए सरकार सतर्क
जलशक्ति मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ और सूखे की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए 348 बाढ़ बचाव परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें से 250 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि शेष पर तेज़ी से कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मानसून की अनिश्चितता के बावजूद किसानों को पानी की कोई कमी न हो। विशेष रूप से, लखीमपुर खीरी की नहरों से 25 जिलों तक पानी भेजा जा रहा है, ताकि किसान मानसून पर निर्भर हुए बिना फसल की सिंचाई कर सकें। मंत्री ने बताया कि चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में कुछ समय के लिए बाढ़ आई थी, लेकिन उसे शीघ्र नियंत्रण में ले लिया गया।
सपा पर जमकर बरसे स्वतंत्र देव
रामलला मंदिर में पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई ठोस विकास एजेंडा नहीं है, इसलिए वह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। अखिलेश यादव की मस्जिद में बैठक को लेकर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा, “सपा सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। इनके नेताओं को विकास की नहीं, सिर्फ वोट बैंक की चिंता रहती है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान दंगों के आरोपियों की गिरफ्तारी रोकने के लिए आजम खान जैसे नेता फोन करते थे।
अब यूपी में कानून का राज
स्वतंत्र देव सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है। “चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान, हर नागरिक सुरक्षित है। अब तुष्टिकरण नहीं, संविधान और कानून का राज है,” उन्होंने कहा।