script‘रामपथ निर्माण के नाम पर बेघर हुए लोग’; सपा सांसद का योगी सरकार पर हमला | People became homeless in the name of construction of Rampath, SP MP attacks Yogi government" | Patrika News
अयोध्या

‘रामपथ निर्माण के नाम पर बेघर हुए लोग’; सपा सांसद का योगी सरकार पर हमला

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी को उपस्थित रहना चाहिए था।

अयोध्याJul 22, 2025 / 08:49 am

Aman Pandey

Ayodhya MP

अयोध्या संसद अवधेश प्रसाद।PC: IANS

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज मानसून सत्र की शुरुआत हुई है। देश की जनता जानना चाहती है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री ने किस तरह के कदम उठाए हैं, कितने आतंकवादियों का खात्‍मा किया है। इसी की जानकारी पूरा विपक्ष जानना चाहता है। संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री को रहना चाहिए था और सबसे पहले पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लिए गए फैसले को सदन में स्‍पष्‍ट करना था। लेकिन, वह इन सारे मुद्दों से बचना चाहते हैं।

‘पहलगाम की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक’

संसद ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। इसने हमारे देश के सभी नागरिकों के दिलों को गहराई से झकझोर दिया है। यह एक हृदय विदारक और भयावह घटना है। जब यह घटना हुई, तो नागरिक और सभी राजनीतिक दलों सहित पूरा देश सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा था।

‘राहुल गांधी को मिले बोलने का पूरा समय’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में उनको बोलने नहीं दिया जाता है। इस पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। उनको अपनी बात रखने के लिए पूरा समय देना चाहिए।

सपा सांसद का योगी सरकार पर हमला

सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि अयोध्‍या में रामपथ निर्माण के नाम पर कई परिवारों को बेघर कर दिया गया है। प्रदेश में आज भी लाखों परिवार ऐसे हैं, जो बेघर हैं। योगी सरकार ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। एयरपोर्ट बनाने के नाम पर किसानों की जमीनें ले ली गई और मुआवजा नहीं दिया गया।

Hindi News / Ayodhya / ‘रामपथ निर्माण के नाम पर बेघर हुए लोग’; सपा सांसद का योगी सरकार पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो