scriptAhmedabad: अब हर शनिवार को छात्र लेंगे मोबाइल के संतुलित इस्तेमाल की शपथ | Ahmedabad: Students will take oath to use mobile phones in a balanced manner on Saturday | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: अब हर शनिवार को छात्र लेंगे मोबाइल के संतुलित इस्तेमाल की शपथ

शहर डीईओ ने सभी स्कूलों को जारी किए निर्देश, शपथ कार्यक्रम के फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट भेजने को कहा

अहमदाबादJul 25, 2025 / 10:26 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad city DEO
Ahmedabad. शहर के स्कूलों में अब हर शनिवार को बैगलेस डे के दिन विद्यार्थियों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के संतुलित इस्तेमाल के उपयोग की शपथ दिलाई जाएगी। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से एक दिन दूर करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।
शहर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एम.चौधरी ने इस संबंध में शुक्रवार को शहर के सभी प्राइमरी, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि आनंददायी शनिवार और बस्ते बिना के 10 दिन पहल के तहत एसजीईसीटी संस्था केे तहत प्रोजेक्ट परम शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। बच्चों को इनका सीमित उपयोग करने की स्कूल में शपथ दिलाई जाए। इस शपथ कार्यक्रम के फोटोग्राफ के साथ की रिपोर्ट बीट के शिक्षा निरीक्षक के माध्यम से डीईओ कार्यालय भेजने को कहा है।

स्कूलों को शपथ पत्र भी भेजा

निर्देश के साथ शपथ पत्र भी भेजा है। जिसमें मोबाइल और सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करने, सप्ताह में एक दिन मोबाइल का उपयोग नहीं करने और माता, पिता, पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा ऐसी शपथ लेने का उल्लेख है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: अब हर शनिवार को छात्र लेंगे मोबाइल के संतुलित इस्तेमाल की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो