scriptसीबीआई, पुलिस कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, सतर्क रहें : संघवी | Patrika News
अहमदाबाद

सीबीआई, पुलिस कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, सतर्क रहें : संघवी

कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राजकोट रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन राजकोट. गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि जैसे-जैसे तकनीक का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम की संख्या बढ़ रही है। राज्य में साइबर क्राइम से निपटने के लिए और अधिक टीमें और व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।उन्होंने ये […]

अहमदाबादJul 25, 2025 / 10:39 pm

Rajesh Bhatnagar

कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राजकोट रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन

राजकोट. गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि जैसे-जैसे तकनीक का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम की संख्या बढ़ रही है। राज्य में साइबर क्राइम से निपटने के लिए और अधिक टीमें और व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।
उन्होंने ये बातें शुक्रवार को राजकोट में कृषि मंत्री सह राजकोट जिला प्रभारी मंत्री राघवजी पटेल की ओर से राजकोट रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
संघवी ने कहा कि वर्तमान में न्यूड कॉल और डिजिटल अरेस्ट जैसी अवैध गतिविधियों के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीबीआई या पुलिस जैसी कोई भी संस्था कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती। लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के समय शर्म या सामाजिक डर को छोड़कर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करना चाहिए और किसी भी प्रकार का पैसे का लेन-देन नहीं करना चाहिए।

लुभावनी विज्ञापन वाली लिंक के बारे में किया सतर्क

अन्य धोखाधड़ी के मामलों, जैसे लुभावनी विज्ञापन वाली लिंक के बारे में सतर्क करते हुए संघवी ने लोगों से ऐसी अज्ञात लिंक पर भरोसा न करने, उन्हें न खोलने और शेयर न करने की अपील की।

दीर्घकालिक यातायात प्रबंधन की योजना

उन्होंने शहरों की यातायात समस्या के समाधान के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी महानगर पालिकाओं के साथ मिलकर दीर्घकालिक यातायात प्रबंधन की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा, राजकोट शहर में हेलमेट अनिवार्य करने के निर्णय के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन अमूल्य है, और यह निर्णय केवल दंड के लिए नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को बचाने और समाज को नुकसान से बचाने के लिए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजकोट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के माध्यम से राजकोट, जामनगर, मोरबी, और देवभूमि द्वारका के नागरिकों को साइबर क्राइम संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिलेगा। दोनों मंत्रियों ने 441.28 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस पुलिस स्टेशन के विभिन्न विभागों का दौरा किया।
राजकोट रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के चैंबर, कॉन्फ्रेंस हॉल, मोबाइल फोरेंसिक रूम, डेटा फोरेंसिक रूम, साइबर क्राइम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग रूम, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एनालिसिस रूम की सुविधाएं हैं। इनके साथ रिकॉर्ड रूम, कर्मचारी गेस्ट रूम, ऑफिसर गेस्ट रूम, कैंटीन, जिम, लाइब्रेरी, महिला हेल्प डेस्क, नागरिक बैठक क्षेत्र, रिसेप्शन, पासपोर्ट आवेदन रूम सहित विभिन्न सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

114 पुलिस आवासों का ई-लोकार्पण

इस अवसर पर रामनाथपरा पुलिस लाइन में बी-कैटेगरी के 80 आवास, विंछिया में बी-कैटेगरी के 32, सी-कैटेगरी का एक आवास तथा आटकोट में सी-कैटेगरी का एक आवास सहित कुल 114 पुलिस आवासों का ई-लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोककुमार यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक गिरीश पंड्या, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेंद्र बगड़िया, पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह उपस्थित रहे।

Hindi News / Ahmedabad / सीबीआई, पुलिस कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, सतर्क रहें : संघवी

ट्रेंडिंग वीडियो