भतीजे को ढूंढ रहे युवक और साथी पर किया हमला
लूट की एक वारदात 25 जुलाई को तड़के एक बजे (24 जुलाई की मध्यरात्रि बाद) वस्त्रापुर थाना इलाके में गुजरात यूनिवर्सिटी बीआरटीएस बस स्टैंड के पास जीएमडीसी मैदान में हुई। वस्त्रापुर रबारी वास में रहने वाले मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की गिरवा तहसील के सरू गांव निवासी यशपाल मीणा वस्त्रापुर तालाब के पास क्रिष्णा साउथ सेंटर नाम की लारी पर काम करता है। 24 जुलाई की रात 10 बजे के करीब भतीजेे रामकुमार का फोन आया और उसने कहा कि भतीजा जितेन्द्र मीणा वस्त्रापुर तालाब से कहीं चला गया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इससे यशपाल, रामकुमार, लोकेश मीणा, राजू कलाल ये चार लोग जितेंद्र को खोजने के लिए निकले। यशपाल और रामकुमार अन्य जगह ढूंढते हुए जीएमडीसी मैदान की तरफ जीयू बीआरटीएस स्टॉप के पास से गुजर रहे थे। लोकेश और राजू जीयू की ओर थे। मध्यरात्रि एक बजे के करीब जीएमडीसी मैदान से गुजरते समय एक काले रंग के स्कूटर पर आए चार व्यक्तियों ने कुछ दूरी पर स्कूटर खड़ा किया और दो लोगों ने आगे से व दो अन्य ने दूसरी दिशा से यशपाल व रामकुमार को घेर लिया। यशपाल के पास आकर एक व्यक्ति ने चाकू दिखाया और कॉलर पकड़कर उससे पैसों की मांग की। यशपाल के इनकार करते हुए भागने लगने से उसने यशपाल पर चाकू से एक के बाद एक करके तीन वार कर दिए, जिससे वह गिर गया। उन लोगों ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और उसमें से 30 रुपए थे वो ले लिए। अन्य दो लोगों ने रामकुमार को पकड़ा लिया और उसके पास से मोबाइल फोन और उसके कान से सोने की दो बूटी जबरन उतार कर ले लीं। इसके बाद चारों लोग स्कूटर लेकर हेलमेट चार रास्ता की ओर फरार हो गए। ये सभी गुजराती बोल रहे थे। इस बीच लोकेश और राजू वहां आ पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस ने सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
एलिसब्रिज में चाकू दिखाकर बैग लूटा
इससे पहले लूट की एक घटना 23 जुलाई को तड़के सवा चार बजे एलिसब्रिज बीआरटीएस बस स्टैंड के पास हुई। ओढव आदिनाथनगर नेहल पार्क निवासी राजू राजपूत (30) बाइक लेकर एलिसब्रिज बीआरटीएस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे। उसी समय एक बाइक पर आए दो व्यक्ति ने राजू को चाकू दिखाया और डरा कर उनका बैग लूट लिया। उसमें लैपटॉप था,जिसकी कीमत 72 हजार रुपए है। जरूरी कागजात भी थे।