क्लब हाउस में शराब पार्टी, 39 लोग नशे में मिले
जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि साणंद के नानी देवती गांव में स्थित ग्लेड वन गोल्फ स्कीम के क्लब हाउस में एक बर्थ डे पार्टी में 70-80 लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर असलाली, चांगोदर, बोपल थाने के 50 पुलिस कर्मचारियों को मौके पर भेजा। दबिश दी। जांच की तो पार्टी में मौजूद लोगों में से 39 लोग नशे की हालत में मिले। इनमें से 13 पुरुष और 26 युवतियां शामिल हैं। 13 पुरुषों को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया है। मौके से शराब की भरी हुईं पांच बोतल, आधी भरी हुईं आठ बोतल, खाली विदेशी ब्रांड की 20 बोतल , शराब पीने के लिए 52 गिलास, प्लास्टिक की पाइप वाले 7 हुक्का भी जब्त किए गए हैं। सिगरेट के 30 पैकेट भी मिले हैं। हुक्का को जांच के लिए एफएसएल भेजा है, ताकि पता चले कि उसमें तम्बाकू का सेवन हुआ था या नहीं।
सूत्रों के तहत इस हाईप्रोफाइल पार्टी में पुलिस ने सिर्फ एक ही मोबाइल फोन को जब्त किया है। कुल मुद्दामाल भी केवल 90 हजार का जब्त किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतीक सांघी नाम के व्यक्ति की बर्थ डे पार्टी थी। उसमें शराब परोसी जा रही थी। पार्टी के लिए प्रतीक ने मीत नाम के व्यक्ति के जरिए शराब मंगवाई थी। मीत ने कहां से और कैसे शराब को इस पार्टी में भेजा, उसे शराब की बोतलें कहां से मिलीं, उसकी जांच की जा रही है। प्रतीक सांघी रियल एस्टेट के कामकाज से जुड़ा है।
बर्थडे बॉय सहित 13 की गिरफ्तारी
पुलिस ने जिन 13 लोगों को पकड़ा है, उनमें बर्थडे बॉय प्रतीक सांघी (38) भी शामिल हैं। इसके अलावा ऋषभ दुगल (38), रितेश वजीराणी (38), विराज विठलाणी (36), निनाद परीख (43), अतीत बजाज (41), राज अग्रवाल (37), निखिल बजाज (38), दुष्यंत गोस्वामी (36), वरुण जैन (36), अमित जोगिया (36), प्रियम परीख (37), सजल अग्रवाल (35) शामिल हैं। इसमें विराज जामनगर से है। बाकी सभी अहमदाबाद निवासी हैं।
दूसरी शराब पार्टी से 12 को पकड़ा
अहमदाबाद. जिला पुलिस ने 20 जुलाई को साणंद गाम क्षेत्र में स्थित कल्हार ब्लू एंड ग्रीन विला के एक मकान में दबिश देकर शराब पार्टी करते हुए 12 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 1.60 लाख रुपए की कीमत के 11 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। शराब की बोतल भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों में जिमित शेठ (35), हर्ष शेठ (35), भावेश कथीरिया (26), प्रतीक आनंद (37), कुशल प्रजापति (23), दीप वडोदरिया (24), राजन सोनी (30), रोनित पंचाल (32), नोमान शेख (21), जय व्यास (22), महावीर सिंह सोलंकी (21), यश सेन (22) शामिल हैं।