प्रदेश में बिक रही शराब-कांग्रेस
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने आगे कहा कि बिहार में आज जगह-जगह शराब बिक रही है। ऐसे में शराबबंदी को खत्म कर देना चाहिए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस विधायक ने शराबबंदी को बंद करने की बात कही है। इससे पहले भी वे कई बार इसको लेकर बयान दे चुके हैं।
शराब बंदी हटनी चाहिए-अजीत शर्मा
जनवरी में बेतिया जिले में 6 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय अनुमान लगाया गया था कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है। इस मामले में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा था कि शराबबंदी अच्छी बात है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की बिक्री होती है। यह बात मुख्यमंत्री भी जानते है। इसलिए बिहार से शराबबंदी हटनी चाहिए।
PK ने भी शराबबंदी समाप्त करने का किया था ऐलान
बता दें कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी समाप्त करने का ऐलान किया था। पीके ने कहा था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती तो एक घंटे में प्रदेश से शराबबंदी को समाप्त कर देंगे। पीके ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी का फैसला नीतीश सरकार की तरफ से एक ढकोसला है।
पीके ने की शराबबंदी की आलोचना
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने शराबबंदी की आलोचना भी की थी। साथ ही पीके ने दावा किया कि यह फैसला अप्रभावी साबित हुआ है। शराबबंदी के कारण अवैध घरेलू शराब वितरण बढ़ गया है और राज्य को 20,000 करोड़ रुपये के संभावित उत्पाद शुल्क राजस्व से वंचित कर दिया है।