scriptकलोल में आरपीएफ के नवनिर्मित बैरक का उदघाटन | Patrika News
अहमदाबाद

कलोल में आरपीएफ के नवनिर्मित बैरक का उदघाटन

डीजी यादव ने उपलब्ध सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का किया अवलोकन अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के कलोल स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नवनिर्मित बैरक का उदघाटन सोमवार को किया गया।आरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) मनोज यादव ने बैरक का उदघाटन करने के बाद निरीक्षण भी किया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का […]

अहमदाबादJul 21, 2025 / 10:17 pm

Rajesh Bhatnagar

डीजी यादव ने उपलब्ध सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का किया अवलोकन

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के कलोल स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नवनिर्मित बैरक का उदघाटन सोमवार को किया गया।आरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) मनोज यादव ने बैरक का उदघाटन करने के बाद निरीक्षण भी किया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार, नवनिर्मित बैरक 30 बेडों की क्षमता वाला है, जो पुरुष एवं महिला आरपीएफकर्मियों के लिए निर्मित किया गया है। बैरक में अत्याधुनिक एवं उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें आरामदायक आवास, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, विश्राम कक्ष एवं बैठक कक्ष शामिल हैं।
साथ ही जवानों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम, मनोरंजन कक्ष, वालीबॉल खेलने का क्षेत्र आदि विशेष सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। इन सुविधाओं के निर्माण से आरपीएफकर्मियों की कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी। साथ ही कार्य करने की परिस्थितियां भी अधिक सशक्त एवं सुविधाजनक होंगी।
8 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को दिखाई हरी झंडी

अइस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही, स्टेशन परिसर एवं रेलवे ट्रैकों की निगरानी को और अधिक सुदृढ़ एवं सतत बनाने के उद्देश्य से 8 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक प्रभावशाली बनाने, अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने तथा यात्रियों को एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।
कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अजय सादानी, अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भवप्रीता सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं आरपीएफ कर्मचारी मौजूद उपस्थित रहे।

Hindi News / Ahmedabad / कलोल में आरपीएफ के नवनिर्मित बैरक का उदघाटन

ट्रेंडिंग वीडियो