जेल में इमरान को किया जा रहा है परेशान
इमरान ने एक बार फिर जेल में अपने साथ हो रहे बुरे व्यवहार के बारे में अपनी आपबीती सुनाई है। इमरान पहले भी बता चुके हैं कि जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है और उनकी जान को खतरा है। अब एक बार फिर इमरान ने जेल में अपने साथ हो रहे बुरे व्यवहार की शिकायत करते हुए कहा है, “मुझे जेल में परेशान किया जा रहा है। मुझे अच्छा खाना नहीं मिल रहा है। यहाँ का पानी भी गंदा है। मुझे किताबों और टीवी जैसी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं।”
जेल से बाहर आने की उम्मीद न के बराबर
इमरान, काफी समय से जेल से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद बेहद ही कम है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इमरान के जेल से बाहर आने की उम्मीद न के बराबर है। पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर शुरुआत में लगे तीन मामलों में अब सिर्फ एक गैर-कानूनी शादी का ही मामला बचा है, लेकिन कुछ महीने पहले उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में भी दोषी ठहराते हुए 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी।
पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर पर फिर साधा निशाना
इमरान ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) पर निशाना साधा है। इमरान ने कहा, “पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। देश में ‘असीम मुनीर का कानून’ लागू हो चुका है और पाकिस्तानी जनता को इसे मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”