11 लोग घायल
शख्स ने 11 लोगों पर चाकू से हमला किया और सभी घायल हो गए। घायलों में 6 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। फिलहाल हमलावर और घायलों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
घायलों को मेडिकल सेंटर में कराया भर्ती
घायलों को इलाज के लिए मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 6 पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से 3 लोगों की तो इस हमले के बाद सर्जरी करने की ज़रूरत पड़ी। 5 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हमलावर हुआ गिरफ्तार
हमलावर को वॉलमार्ट में मौजूद अन्य लोगों ने रोका और मामले के कुछ देर में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे कोई सोची-समझी साजिश नहीं थी, बल्कि यह एक यादृच्छिक हमला था। मामले की जांच फिलहाल जारी रहेगी और ऐसे में इस वॉलमार्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।