ईरान ने अफगानिस्तान के लोगों को देश से बाहर निकाला
यहाँ जिन दो मुस्लिम देशों की बात हो रही है, वो ईरान (Iran) और अफगानिस्तान (Afghanistan) हैं। दरअसल इज़रायल (Israel) के खिलाफ युद्ध खत्म होने के बाद से ही ईरान ने अफगानिस्तान के लोगों को देश से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया था।
अब तक कितने लोगों को निकाला गया?
ईरान ने युद्ध खत्म होने के बाद से अब तक करीब 7.5 लाख अफगान लोगों को देश से बाहर निकाल दिया है। यह आंकड़ा आने वाले समय में और बढ़ सकता है।
तालिबान सरकार और स्थानीय संस्थाओं से मिल रहा सपोर्ट
ईरान के दरवाज़ें बंद होने के बाद अफगान शरणार्थियों के पास वापस अफगानिस्तान जाने के और कोई विकल्प नहीं है। हालांकि तालिबान सरकर ने साफ कर दिया है कि ईरान से निकाले गए लोगों के लिए खाना-पानी और उनके प्रांतों तक जाने की बस मुहैया कराएगी।
अफगान नागरिकों के साथ हो रही बर्बरता
जानकारी के अनुसार ईरान में शरणार्थियों के तौर पर रह रहे कई अफगान नागरिकों के साथ बर्बरता की जा रही है। डिपोर्ट करने से पहले डिटेंशन सेंटर में अफगान नागरिकों के साथ मारपीट की जा रही है, उन्हें भूखा रखा जा रहा है, उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है।