मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग ने उत्तर कोरियाई सेना से असली युद्ध के लिए तैयार रहने और हर लड़ाई में दुश्मन को तबाह करने का आह्वान किया है। गुरुवार को एक वीडियो फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि उत्तर कोरियाई सेना के जवान अपने तोपखाने से समुद्र की ओर गोले दाग रहे हैं। वहीं, किम दूर खड़े होकर दूरबीन से इस टेस्टिंग को देख रहे हैं।
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का साथ दे रहा उत्तर कोरिया
किम जोंग की नई गतिविधि ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है। बता दें कि उत्तर कोरिया यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस का हर तरह से साथ दे रहा है। दक्षिण कोरिया और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों का दावा है कि किम जोंग ने पिछले साल रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के खिलाफ 10,000 से ज्यादा सुरक्षा सैनिक भेजे थे। सैनिकों के साथ-साथ, उन्होंने कई तोपें, मिसाइलें और लंबी दूरी की रॉकेट सिस्टम भी तैनात किए थे।
उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ दिनों में रूस को गोला-बारूद बेचकर खूब कमाई की है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस ने जितने भी गोला-बारूद इस्तेमाल किए, उनका 40 प्रतिशत हिस्सा उत्तर कोरिया ने सप्लाई किया था।
युद्ध की वजह से उत्तर कोरिया में हथियारों का उत्पादन बढ़ गया है। रूस इन हथियारों के लिए उत्तर कोरिया को पैसे भी दे रहा है। यूक्रेन की एजेंसी का यह दावा है।
यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरिया ने इस्तेमाल किए अपने KN-23 मिसाइल
उधर, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि रूसी सीमा से लगे क्षेत्रों में युद्ध के दौरान हुई लड़ाई में लगभग 600 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरिया ने अपने KN-23 मिसाइल भी इस्तेमाल किए हैं। यह मिसाइल कीव में एक आवासीय इमारत से टकराई, जिसमें 12 नागरिक मारे गए हैं। बता दें कि वैश्विक प्रतिबंधों ने उत्तर कोरिया और रूस की नजदीकियां काफी बेहद गईं हैं। पिछले साल दोनों देशों ने एक सैन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे।