बॉर्डर पर सैन्य-संचार ढांचे को मज़बूत कर रहा पाकिस्तान
राजस्थान से लगती इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान अपने सैन्य और संचार ढांचे को मज़बूत करने का काम कर रहा है। इनमें फ्लाईओवर और सडक़ निर्माण, सिग्नल टावर, फायरिंग रेंज और हैलीपैड अपग्रेड, कम्युनिकेशन नेटवर्क का डेवलपमेंट शामिल है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की मज़बूत सैन्य तैनाती से डरे पाकिस्तान ने इन निर्माण कार्यों को तेज़ कर दिया है।
भारतीय एजेंसियाँ पूरी तरह सजग
पाकिस्तान के अपने सैन्य और संचार ढांचे को मज़बूत करने के काम को लेकर भारतीय एजेंसियाँ पूरी तरह सजग हैं। भारतीय एजेंसियाँ लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नज़र बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान को क्या है डर?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पाकिस्तानी सेना में इस बात का डर बैठ गया था कि भारत कभी भी घर में घुसकर उसके खिलाफ बड़े लेवल पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस डर का असर दो महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी दिख रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर के भीतर मौजूद ये क्षेत्र रेगिस्तानी होने की वजह से अब तक बेहद पिछड़े रहे हैं, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उपजे खौफ के बाद पाकिस्तान, इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मज़बूत कर रहा है।