scriptराजस्थान का जवान मध्यप्रदेश में शहीद, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिरे, आज गांव पहुंचेगा शव | Rajasthan CISF jawan Suresh Kumar Maharia of Sikar died in Madhya Pradesh fell into a 60 feet deep ditch | Patrika News
सीकर

राजस्थान का जवान मध्यप्रदेश में शहीद, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिरे, आज गांव पहुंचेगा शव

CISF Jawan Died in Chhindwara: राजस्थान के CISF जवान सुरेश कुमार महरिया का छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) में निधन हो गया है। श्रीमाधोपुर के जाजोद के निवासी जवान 60 फीट गहरी खाई में गिर गया था।

सीकरJul 26, 2025 / 10:41 am

Arvind Rao

CISF Jawan Died in Chhindwara

Jawan Suresh Kumar Maharia (Patrika Photo)

सीकर: श्रीमाधोपुर में खंडेला क्षेत्र के जाजोद थाना क्षेत्र निवासी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान सुरेश कुमार महरिया (38) का मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में निधन हो गया। गुरुवार शाम को छिंदवाड़ा के तामिया से परासिया के बीच यह हादसा हुआ।

संबंधित खबरें


बता दें कि सुरेश कुमार के कांसरड़ा की ढाणी दीपावाली के निवासी थे। वे परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। गुरुवार को लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास गाड़ी से उतरकर वे टॉयलेट के लिए पहाड़ी की ओर गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे।


रस्सी के सहारे बाहर निकाला


साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर फोन किया। परासिया पुलिस का स्टॉफ मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी के सहारे जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


आज होगा अंतिम संस्कार


जवान के रिश्तेदार गोमावाली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश की पार्थिव देह शनिवार को दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर के जालपाली पुलिस थाने पहुंचेगी। वहां से तिरंगे के साथ शहीद जवान की अंतिम यात्रा पैतृक गांव तक निकाली जाएगी।

Hindi News / Sikar / राजस्थान का जवान मध्यप्रदेश में शहीद, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिरे, आज गांव पहुंचेगा शव

ट्रेंडिंग वीडियो