ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की करता हूं प्रार्थना – अशोक गहलोत
कांग्रेस के दिग्गज नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
हादसे की गहनता से जांच हो – सचिन पायलट
कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उच्चस्तरीय जांच होगी, ये दुर्घटना क्यों हुई? – दिलावर
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने घटना को लेकर कहा कि हादसे से मुझे काफी दुख है। विद्यालय की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई है। कुछ घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की व्यवस्था की जाए, घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चें पर हो। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी, ये दुर्घटना क्यों हुई?