सवाईमाधोपुर जिले में लगेंगे 1 लाख 48 हजार स्मार्ट मीटर
विद्युत निगम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 1 लाख 60 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। फिलहाल विद्युत निगम ने अब तक 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शेष स्मार्ट मीटर भी जल्द ही लगाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत निगम के कार्मिक घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने में जुटे हैं।यह है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर एक डिजिटल उपकरण है जो बिजली की खपत को रियल टाइम में रिकॉर्ड करता है। यह जानकारी स्वतः ही डिस्कॉम के सर्वर पर भेजता है। इसमें रिचार्ज आधारित भुगतान और उपभोक्ता को मोबाइल पर खपत की जानकारी मिलने जैसी सुविधाएं होती हैं।नहीं आएंगे मीटर रीडर
स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए रीडर को आपके घर नहीं आना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर में डिजिटल मीटर की तरह तेज चलने या यूनिट जंप करने जैसी समस्या की कोई गुंजाइश नहीं है। कोई भी उपभोक्ता दोनों मीटरों के जरिए अपने उपभोग को जांच सकता है। नए व पुराने मीटर में कोई अंतर नहीं हैं। इससे उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई तरह के फायदो मिल सकेंगे।एक्सपर्ट व्यू… उपभोक्ताओं को पहले विश्वास मे लेना जरूरी
विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरो में पूर्व में लगे हुए कम्प्यूटराइज्ड विद्युत मीटरों को हटा कर विद्युत कम्पनियों से नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन स्मार्ट को पूर्व में लगे हुए कम्प्यूटराइज्ड मीटरों से भी ज्यादा पारदर्शिता वाला बताया जा रहा है। इनमे विद्युत उपभोग की जाने वालीं राशि ऑनलाइन अपने मोबाइल से प्री-पेड जमा कराना होगा लेकिन इन स्मार्ट मीटरों को उपभोक्ताओं के घरों के बाहर खुले में लगाया जा रहा है। बरसाती पानी और सूरज की तेज धूप से खराब होने का अंदेशा है। चूंकि इन स्मार्ट मीटरों पर निर्माता कम्पनियों ने स्पष्ट लिखा है कि तापमान क्षमता 27 डिग्री है। इसके बारे में राज्य विद्युत नियामक आयोग में भी मैंने लिखा है, जिसका विद्युत कम्पनियों ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। य़ह उपभोक्ताओं के साथ मनमानी और अनुचित व्यापार व्यवहार है। पहले उपभोक्ताओं को पूरी तरह विश्वास में लेना चाहिए।हरि प्रसाद योगी, उपभोक्ता कानून विशेषज्ञ, सवाईमाधोपुर
अशोक कुमार बुजेटिया, अधिशासी अभियंता, विद्युत निगम सवाईमाधोपुर