क्या है मामला
मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव संदीप कुमार को कथित तौर पर “जूते से मारने” और “नौकरी से निकालने” की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। इस मामले में मंगलवार को पंचायत सचिव ने भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया है। धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। इसके साथ ही बिहार की राजनीति में एक नया विवाद भी उभरकर सामने आया है।
कार्टून से तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
तेज प्रताप यादव की ओर से शेयर किए गए कार्टून के बैकग्राउंड में महात्मा गांधी और डॉ भीम राव अंबेडकर की तस्वीर है। इसमें ही भाई वीरेंद्र को हाथ में जूता लिये दिखाया गया है। जबकि पंचायत सचिव को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। इस कार्टून के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी. मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।